किसानों के लिए लंबवत खेती लाभकारी साबित हो सकती है

punjabkesari.in Sunday, Apr 11, 2021 - 07:40 PM (IST)

चंडीगढ़ (बंसल): हरियाणा के किसानों के लिए लंबवत खेती (वॢटकल फाॄमग) लाभकारी सौदा साबित हो सकती है। प्रवक्ता ने बताया कि सब्जियों की काश्त में तो लंबवत खेती बेहद लाभकारी है। उन्होंने बताया कि इस पद्धति को अपनाने वाले किसानों के लिए सरकार द्वारा विशेष योजना के तहत अनुदान देने का भी प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि इस खेती से जहां किसान अधिक मुनाफा कमा सकते हैं, वही पानी की भी बचत की जा सकती है। उन्होंने किसानों से अपील की कि आगामी खरीफ सीजन में धान की बजाय लंबवत खेती करके प्रकृति के अनमोल रत्न पानी को बचाने में अपना योगदान दें। 

 


प्रवक्ता ने बताया कि यह खेती बांस-तार के साथ अधिकतर बेल वाली सब्जियों के उत्पादन के लिए की जाती है। यह बेहद फायदेमंद तकनीक है। इस विधि को अपनाकर किसान बेल वाली सब्जी जैसे लौकी, तोरी, करेला, खीरा, खरबूजा, तरबूज व टमाटर आदि का उत्पादन करके अपनी आमदनी को बढ़ा सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Vikash thakur

Recommended News

Related News