‘260 किलोमीटर की अल्ट्रा मैराथन आयोजित’

punjabkesari.in Saturday, Dec 05, 2020 - 12:33 AM (IST)

चंडीगढ़, (लल्लन): सेना सेवा कोर की 260वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शुक्रवार को चंडीमंदिर स्थित वीर स्मृति युद्ध स्मारक से 260 किलोमीटर लंबी अल्ट्रा मैराथन को हरी झंडी दिखाई गई। इसका शुभारंभ लेफ्टिनैंट जनरल आर.पी. सिंह, जनरल अफसर कमांडिंग-इन चीफ पश्चिम कमान ने की। 

 


इस मौके पर सेना सेवा कोर की टीम की तरफ से शहीदों को श्रद्धांजलि समर्पित करने के लिए मेजर जनरल हर्ष छिब्बर ने पुष्पांजलि अर्पित की। मैराथन टीम का नेतृत्व लेफ्टिनैंट कर्नल इंद्रजीत सिंह की ओर से किया जा रहा है, जो एक प्रसिद्ध अल्ट्रा मैराथन धावक और इस अल्ट्रा मैराथन टीम के संस्थापक भी हैं। यह मैराथन 8 दिसम्बर 2020 को सैनिक स्कूल, कुंजपूरा और मोतीलाल नेहरू स्पोर्टस स्कूल राई में बने तीन युद्ध स्मारकों पर देश पर मर मिटने वाले वीर जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित करके राष्ट्रीय युद्ध स्मारक दिल्ली में समाप्त की होगी। आर.पी. सिंह ने बताया कि मैराथन का उद्देश्य स्वस्थ भारत मुहिम को बढ़ावा देने के साथ साथ साहसिक अभियानों को प्रोत्साहित है।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

AJIT DHANKHAR

Recommended News

Related News