लुधियाना के युवक ने अलग-अलग नाम से बनवाए दो पासपोर्ट, केस दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2020 - 07:33 PM (IST)

चंडीगढ़, (सुशील): लुधियाना के एक युवक ने अलग-अलग नाम से दो पासपोर्ट सैक्टर-34 स्थित रीजनल पासपोर्ट आफिस में धोखाधड़ी कर बना लिए। एक महिला ने शिकायत पासपोर्ट आफिस में दी। रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर अमित कुमार रावत ने मामले की जांच कर आरोपी पर केस दर्ज करने की शिकायत पुलिस को दी। सैक्टर-34 थाना पुलिस ने रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर अमित कुमार रावत की शिकायत पर लुधियाना के विकास नगर स्थित फोकल प्वांइट रोड निवासी अनिल कुमार बेदी उर्फ रोहित बल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया।

 

रीजनल पासपोट ऑफिसर अमित कुमार रावत ने पुलिस को शिकायत दी कि उनके पास एक महिला ने शिकायत दी है। लुधियाना के विकास नगर स्थित फोकल प्वाइंट रोड निवासी अनिल कुमार बेदी ने दो पासपोर्ट बनवा रखे हैं। उसने एक पासपोर्ट अनिल कुमार और दूसरा रोहित बल के नाम से बना रखा है। उन्होंने रिकार्ड चैक किया तो दो पासपोर्ट बने हुए मिले, जिनमें फोटो और घर का पता एक है लेकिन नाम अलग हैं। रावत ने उक्त आरोपी पर मामला दर्ज करवाया। सैक्टर-34 थाना पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

AJIT DHANKHAR

Recommended News

Related News