मेगा ब्लॉक के चलते ट्रेनों को किया गया डायवर्ट

punjabkesari.in Sunday, Nov 11, 2018 - 10:16 AM (IST)

चंडीगढ़(लल्लन) : रेलवे मंत्रालय द्वारा पूरे देश में रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने के लिए शनिवार और रविवार को मेगा ब्लॉक का आयोजन किया जा रहा है। इसी संबंध में शनिवार को लुधियाना-अंबाला, अंबाला कैंट स्टेशन, अंबाला कैंट-सहारनपुर और अंबाला-कालका पर मेगा ब्लॉक का आयोजन किया गया। इसके चलते कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए। 

पठानकोट-दिल्ली एक्सप्रैस (22430) ट्रेन के रूट को 11 नवम्बर को साहनेवाल-न्यू मोरिंडा-चंडीगढ़, अमृतसर-सियालदेह एक्सप्रैस (12380) ट्रेन को 11 नवंबर को साहनेवाल-न्यू मोरिंडा-चंडीगढ़ से डायवर्ट किया गया है। जालंधर-दरभंगा एक्सप्रैस (22552), जम्मू-नांदेड एक्सप्रैस (12752), जम्मू-छत्रपति शिवाजी महाराज ट्रर्मिनस (02172) ट्रेन के रूट को 11 नवंबर को साहनेवाल-न्यू मोरिंडा-चंडीगढ़ रूट पर डायवर्ट किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News