कई जगह होगा ट्रैफिक डायवर्ट, पार्किंग और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

punjabkesari.in Tuesday, Oct 08, 2019 - 09:29 AM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): शहर के  अलग-अलग सैक्टरों में मंगलवार को दशहरा उत्सव घूमधाम से मनाया जाएगा। इसको लेकर थाना और ट्रैफिक पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं। सैक्टर-17 परेड ग्राऊंड, सैक्टर-34 स्थित दशहरा ग्राऊंड और सैक्टर-46 स्थित दशहरा ग्राऊंड के पास बैरीकेड्स लगा दिए गए हैं ताकि आम लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो। इसके अलावा पार्किंग के लिए स्पैशल इंतजाम किए है। कई जगहों पर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है। 

 

शाम 5.30 से 6.30 बजे तक स्टेडियम से बस स्टैंड चौक तक ट्रैफिक बंद रहेगा 
सैक्टर-17 परेड ग्राऊंड में दशहरा उत्सव मनाया जाएगा। कार्यक्रम देखने आने वाले लोग अपने वाहनों को सैक्टर-22 ए, 22 बी की मार्कीट, सैक्टर-23 बी के ब्लड अस्पताल की पार्किंग, सैक्टर-17 फुुटबाल ग्राऊंड की पार्किंग, नीलम थिएटर के पास पार्किंग में और सैक्टर-17 बस स्टैंड की पार्किंग में खड़े कर सकते हैं। साढ़े पांच से साढ़े छह बजे तक क्रिकेट स्टेडियम से बस स्टैंड चौक तक ट्रैफिक बंद रहेगा। इस दौरान सिर्फ बसें ही आ सकेंगी। इस सड़क के टै्रफिक को सैक्टर-17/18 लाइट प्वाइंट, अरोमा लाइट प्वाइंट की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। 

 

कई जगह पार्किंग की व्यवस्था
सैक्टर-34 में दशहरा उत्सव देखने आने वाले लोग अपने वाहनों को सैक्टर-34 स्थित सब्जी मंडी ग्राऊंड, सैक्टर-34 स्थित पिकाडली मॉल की पार्किंग, सैक्टर-34 स्थित श्याम मॉल, लाइब्रेरी पार्किंग, सैक्टर-34 पैट्रोल पंप की पार्किंग में और काम्पलैक्स पार्किंग में खड़े कर सकेंगे। इस दौरान लेबर चौक से लेकर सैक्टर-33/34 लाइट प्वाइंट तक सड़क बंद रहेगी। सैक्टर-34 की मार्कीट से श्याम फैशन मॉल तक सड़क वन वे रहेगी। 

 

सैक्टर-46 में दशहरा उत्सव देखने आने वाले लोग अपने वाहन सैक्टर-46 की मार्कीट, सैक्टर-46 स्थित रेहड़ी मार्कीट के पास ओपन ग्राऊंड और सैक्टर-46 डी की बूथ मार्कीट के पास खड़े कर सकेंगे। इसके अलावा सैक्टर-45/46 की मार्कीट से लेकर सैक्टर-46 तक सड़क बंद रहेगी। इस दौरान वाहन चालक अन्य सड़कों का इस्तेमाल करें। शहर में एक हजार पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी। 250 कर्मी ट्रैफिक व्यवस्था संभालेंगे। सभी बाजारों, मॉल व महत्वपूर्ण स्थानों पर भी पुलिस की तैनाती की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News