आरएलए के फैंसी नंबरों की रजिस्ट्रेशन के लिए कल अंतिम दिन

punjabkesari.in Monday, Dec 06, 2021 - 05:35 PM (IST)

चंडीगढ़, (राजिंद्र शर्मा)।  रजिस्ट्रेशन एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी (आरएलए) 15 सीरीज के बाकी बचे फैंसी नंबरों की ऑक्शन कर रहा है, जिसके लिए इच्छुक वाहन चालक मंगलवार तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसी तरह 8 दिसंबर से इच्छुक वाहन चालक अपनी पसंदीदा नंबर के लिए बोली लगा सकेंगे और 10 सितंबर शाम 5 बजे तक फाइनल  बोली लगाई जा सकेगी। ऑक्शन में जिन सीरीज के बाकी बचे नंबरों को रखा जाएगा, उसमें सीएच01-सीजी, सीएच01-सीएफ, सीएच01-सीई, सीएच01-सीडी, सी एच01-सीसी, सीएच01-सीबी,  सीएच01-सीए, सीएच01-बीजेड, सीएच01-बीवाई, सीएच01-बीएक्स, सीएच01-बीडब्ल्यू, सीएच01-बीवी, सीएच01-बीयू, सी एच01-बीटी और सीएच01-बीएस सीरीज के नंबर शामिल है।  इस संबंध में विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार शाम 5 बजे तक ऑक्शन के लिए रजिस्टे्रशन करवाया जा सकेगा। वह पुरानी सभी सीरीज के बाकी बचे  फैंसी नंबरों को ऑक्शन कर रहे हैं

 

। पिछली बार सीएच01-सीजी के फैंसी नंबरों की ऑक्शन में विभाग को अच्छा रिस्पांस मिला था, जिसमें कुल 1 करोड़ 43 लाख 84  हजार रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था। इसमें सबसे अधिक 0001 नंबर सबसे अधिक 11.20 लाख रुपए में नीलाम हुआ था। बता दें कि वाहन चालकों को ऑक्शन में  भाग लेने के लिए अपने आपको को नेशनल ट्रांसपोर्ट की वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर्ड करना होगा, जिसका चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध  है।

 

जिसके बाद ही वह वहां से यूएएन नंबर प्राप्त कर सकते हैं। जिन लोगों ने चंडीगढ़ एड्रेस पर अपना वाहन खरीदा है, वहीं ऑक्शन में भाग ले सकते हैं। दूसरे राज्यों  के एड्रेस से वाहन खरीदने वाले लोग इस ऑक्शन में भाग नहीं ले सकते हैं। ऑक्शन में भाग लेने के लिए सेल लेटर, फार्म नंबर 21 और आधार कार्ड अनिवार्य है। ऑ क्शन में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस व पसंदीदा नंबर का रिजर्व प्राइस सेक्टर-17 स्थित आरएलए ऑफिस में डिमांड ड्राफ्ट के रुप में जमा करवाया जा सकता  है। ऑक्शन को लेकर टर्म एंड कंडीशन्स चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर उपलब्ध है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rajinder sharma

Recommended News

Related News