फर्जी ज्वाइनिंग लैटर और आई कार्ड देकर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य काबू

punjabkesari.in Sunday, Apr 04, 2021 - 12:20 AM (IST)

चंडीगढ़, (सुशील): हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में नौकरी दिलाने के नाम पर युवकों फर्जी ज्वाइनिंग लैटर और आई कार्ड देकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले इंटरस्टेट गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने सैक्टर-43 बस स्टैंड के पास गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों ने दो युवकों को फॉरैस्ट गार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख की ठगी कर उन्हें फर्जी ज्वाइङ्क्षनग लैटर दिया था।

 

आरोपियों की पहचान संगरूर के नीलोवल निवासी बलबीर सिंह, खरड़ के सन्नी एन्क्लेव निवासी गोपाल सिंह और खरड़ के मनोज कुमार के रूप में हुई। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक मोबाइल फोन बरामद किया है, जिसमें पुलिस को फर्जी ज्वाइनिंग लैटर और आई कार्ड की फोटो मिली है। सैक्टर-36 थाना पुलिस ने पटियाला निवासी गगनदीप सिंह की शिकायत पर बलबीर सिंह, मनोज और गोपाल सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश किया। वहां से आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमाड पर भेज दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

AJIT DHANKHAR

Recommended News

Related News