85 साल बुजूर्ग  महिला को मिलवाया परिजनों वालों से

punjabkesari.in Tuesday, Nov 23, 2021 - 03:36 PM (IST)

चंडगढ़। (जोशी) सोशल मिडिया का इस्तेमाल अगर नेक कार्य के लिए किया जाए तो देश बदल सकाता है। लोग इस प्लेटफार्म के माध्यम से जागरूक भी हो रहे। ऐसा ही  एक मामला न्यू चंडीगढ़ से सामने आया है जहा एक 85 वर्ष की महिला को उसके परिवार से मिलवाया गया। समाज सेवी संजीव शर्मा व मख्खन सिंह ने बताया की सिसवा  टी प्वाइट पर करीब 15 दिन पहले एक बुजूर्ग महिला जिसकी उम्र तकरीबन 85 वर्ष होगी जिसका नाम बचनी है जिसकी दिमागी हालत भी ठिक नही लग रही थी संजीव शर्मा  व उनके साथी ने उनसे बातचीत की महिला अपना पता व अन्य जानकारी देने में असमर्थ दिखी तो वह महिला को अपने साथ गांव माजरा में लेकर चले आऐ। उसके बाद 15 दिनों तक महिला को अपने परिवार के साथ रखा व सेवा की।

 

कुछ दिन पहले बुजूर्ग महिला की एक विडियों बना कर सोशल मिडिया पर शेयर किया और लोगों से अपिल की अगर किसी को इस महिला की जानकारी हो तो सूचित करे। इत्तेफाक से यह विडियों महिला के घर वालों तक पहुंच गया और उन्होंने संजीव शर्मा से सपर्क साधा। महिला के परिजनों ने जानकारी दी की महिला का नाम बचनी है जो लुधियाना, पंजाब की रहने वाली है। मंगलवार बुजूर्ग महिला को घर ले जाने के लिए उनके परिजन गांव माजरा पहुंचे और अपने साथ महिला को लेकर लुधियाना चले गये परिजनों ने समाजसेवी संजीव शर्मा का धन्यवाद किया जिन्होने बुजूर्ग महिला को 15 दिन तक अपने परिवार की तरह रख सेवा की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Joshi

Recommended News

Related News