हिमाचल में एम्स बनने से PGI में मैनेज हो सकेगा मरीजों का रश : दत्तात्रेय

punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2019 - 12:35 PM (IST)

चंडीगढ़(पाल) : हिमाचल से पी.जी.आई. में एक बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए आते हैं, जिन्हें पिछले कई सालों से बेहतरीन इलाज मिल रहा है। पिछले कुछ सालों से पी.जी.आई. में मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। 

इसे देखते हुए हिमाचल में जल्द ही नया एम्स बनने जा रहा है, जिसका फायदा वहां व यहां दोनों को होगा। मरीजों को रैफर कर पी.जी.आई. नहीं आना पड़ेगा। वहीं पी.जी.आई. में बढ़ रहा मरीजों का रश कम होगा। यह कहना है हिमाचल प्रदेश के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय का। 

वह शनिवार को पी.जी.आई. में पहली बार इंटरनैशनल एसोसिएशन ऑफ मैडीकल बैसिक एंड सोशल साइंटिस्ट (आई.ए.एम.बी.एस.एस.) थेरनोस्टिक थीम पर आयोजित कांफ्रैंस में बतौर चीफ गैस्ट पहुंचे थे।  इस दौरान कांफ्रैंस में पी.जी.आई. डायरैक्टर डॉ. जगत राम व सक्शम के नैशनल ऑर्गेनाइजर सैक्रेटरी डॉ. के. सुकुमार मौजूद रहे। 

पी.जी.आई. के रैजीडैंट डाक्टर्स ने आई.ए.एम.बी.एस.एस. का गठन किया है, जिसमें अलग-अलग डिपार्टमैंट के डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, साइंटिस्ट को एक साथ प्लेटफॉर्म दिया गया है जिससे मैडीकल फिल्ड के कई टोपिक्स व खास कर रिसर्च की इम्प्रूवमैंट पर फोकस रहेगा।

600 डेलीगेट्स ने लिया हिस्सा :
आई.ए.एम.बी.एस.एस. के फाऊंडिंग मैंबर डॉ. प्रणय महाजन ने बताया कि करीब 600 नैशनल इंटरनैशनल डेलीगेट्स ने इस कांफ्रैंस में हिस्सा लिया। वहीं अगली कांफ्रैंस एम्स ऋषिकेश में आयोजित होगी इस मौके पर प्रो. धीरज खुराना, प्रो. आशीष भल्ला, प्रो. राजीव कुमार, प्रो. संतोष कुमार, डा. सुखपाल कौर, डा. अनुराग स्नेही रामवत, डा. अशीष गोयल, डा. विरेंद्र गर्ग, डा. मनीषा नैथानी, डा. राजीव, डा. प्रोमोद, डा. अशविंद्र, डा. पृथ्वी, डा. सिद्धार्थ, डा. अनिल, डा. प्रिंयका, डा. सुरजीत, डा. सुबोध, डा. अशोक, डा. अनिरूध, डा. शिवम, डा. हैप्पी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News