मिर्ची पाउडर डालकर केशियर से लाखों लूटने की कोशिश करने वाला लुटेरा गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 30, 2021 - 10:38 AM (IST)

चंड़ीगढ़ ,सुशील राज । एसबीआई बैंक  सेक्टर 31 में रुपये जमा करवाने गए केशियर की आखों में मिर्च पाउडर डालकर चार लाख 71 हजार छीनकर भाग रहे बाइक सवार को लोगो  ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया । पकड़े गए आरोपी की पहचान रामदरबार निवासी अरविंद कुमार उर्फ बबलू के रूप में हुई। केशियर राकेश कुमार की शिकायत पर सेक्टर 31 थाना पुलिस आरोपी अरविंद कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपी को मंगलवार पेशकर पुलिस रिमांड हासिल करेगी।


राम दरबार निवासी अरविंद कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सेक्टर 31 सिथत रमेश एजेंसी में बतौर कैशियर की नौकरी करता है। सोमवार को वह कंपनी का चार लाख 71 हजार लेकर सेक्टर 31 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जमा कराने गया था। जब वह बैंक के बाहर पार्किग में पहुचा तो एक बाइक सवार लुटेरा आया और उसने आते ही मिर्च पाउडर निकाल दे उसकी आंखों में मारा। लुटेरे ने उसके हाथ में लाखों रुपए से भरा बैग छीनने कोशिश की लेकिन उसने बैग नहीं छोड़ा और शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर बैग छीनकर भाग रहे लुटेरे को लोगो ने पकड़कर मामले की सूचना पुलिस को दी।सेक्टर 31थाना पुलिस ने मौके पर पहुँच आरोपी लुटेरे अरविंद कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी के पास लूट की कोशिश में।इस्तेमाल मिची पाउडर और बाइक बरामद कर ली। सेक्टर 31 थाना पुलिस आरोपी से अन्य वारदात के बारे में पूछताछ कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Sushil Raj

Recommended News

Related News