यूथ ऑफ पंजाब मुहिम का पहला चरण 23 से : बिन्द्रा

punjabkesari.in Saturday, Feb 20, 2021 - 08:56 PM (IST)

चंडीगढ़, (शर्मा): खेल के क्षेत्र में पंजाब के पुराने गौरव को पुन: प्राप्त करने के उद्देश्य से 23 फरवरी को लुधियाना से ‘यूथ ऑफ पंजाब’ मुहिम के पहले चरण की शुरूआत की जाएगी। पंजाब युवक विकास बोर्ड के चेयरमैन सुखविन्दर सिंह बिंद्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने राज्य के नौजवानों को खेल किटें मुहैया कराने संबंधी मुहिम की शुरूआत की थी और इस मुहिम का पहला चरण लुधियाना से शुरू होने जा रहा है, जिसके बाद अमृतसर में 26 फरवरी को, एस.ए.एस. नगर में 3 मार्च और जालंधर में 5 मार्च से प्रोग्राम करवाए जाएंगे।

 

बिन्द्रा ने बताया कि पंजाब युवक विकास बोर्ड इस राज्य स्तरीय मुहिम ‘यूथ ऑफ पंजाब’ को सही मायने में सफल बनाने के लिए वचनबद्ध है, जिससे नौजवानों को जमीनी स्तर पर लाभ दिया जा सके। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने फैसला लिया है कि पहले चरण के अंतर्गत राज्य के चार अलग-अलग जिलों में खेल किटें बांटी जाएं, जिससे नौजवानों को नशों से दूर करके खेल के प्रति उत्साहित किया जा सके।  चेयरमैन ने नौजवानों से अपील करते हुए कहा कि वह खेल के प्रति रुझान बढ़ाएं और नशों से दूर रहें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Vikash thakur

Recommended News

Related News