पंचकूला फिनवेस्ट प्राइवेट लिमिटेड के डायरैक्टर से 3 करोड़ 66 लाख की ठगी

punjabkesari.in Sunday, May 15, 2022 - 08:24 PM (IST)

चंडीगढ़,(सुशील राज): मनीमाजरा स्थित पंचकूला फिनवेस्ट प्राइवेट लिमिटेड  के डायरैक्टर से शेयर मार्कीट में पैसे इन्वैस्ट करवाकर महिला समेत चार लोगों ने 3 करोड़ 66 लाख 15 हजार की ठगी कर ली। गाजियाबाद अल्ट्रूस्टिक ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड और के.एस.बी.एल. सिक्योरिटीज लिमिटेड के निदेशक रमेश अरोड़ा, सुमन अरोड़ा और जिया लाल, उदयराज सिंह ने पहले शेयर अपने नाम ट्रांसकर कर प्राप्त नकदी शिकायतकत्र्ता सत्यदेव सैमवाल को नहीं दिए। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी। साइबर सैल ने मामले की जांच कर अल्ट्रूस्टिक ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड और के.एस.बी.एल. सिक्योरिटीज लिमिटेड के निदेशक रमेश अरोड़ा,सुमन अरोड़ा और जिया लाल, उदयराज सिंह के खिलाफ मनीमाजरा थाना पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी ओर साजिश की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

 


शेयर बिकने के बाद पैसे खुद ही गबन कर गए
शिकायतकत्र्ता सत्यदेव सैमवाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जुलाई, 2019 में उसके ऑफिस में अल्ट्रूस्टिक ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड और के.एस.बी.एल. सिक्योरिटीज लिमिटेड के निदेशक रमेश अरोड़ा,सुमन अरोड़ा और जिया लाल आए। उन्होंने खुद को सेबी से रजिस्ट्रर शेयर ब्रोकर बताया। उन्होंने कहा कि वे शेयर मार्कीट में पैसे इन्वैस्ट करवाकर मोटा फायदा पहुंचा सकते हैं। उन्होंने शिकायतकत्र्ता को कई कंपनी के शेयर में पैसे इंवैस्ट करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जल्द ही मार्कीट में उछाल आने वाला है। उन्होंने सत्यदेव सैमवाल से इंड स्विफ्ट लेबोरटरिर्स लिमिटेड के 14 लाख रुपए शेयर और इंड स्विफ्ट लिमिटेड के 14 हजार शेयर खरीदवा दिए। शिकायतकत्र्ता ने बताया कि 24 जुलाई, 2019 से 19 फरवरी, 2020 तक 14 लाख शेयर तीन करोड़ 20 लाख रुपए में और 14 हजार शेयर 15 लाख रुपए में खरीदे थे। शेयर के रेट बढऩे के बाद रमेश अरोड़ा,सुमन अरोड़ा और जिया लाल, उदयराज सिंह ने धोखाधड़ी कर उक्त कंपनियों के शेयर अपने नाम करवाकर बेच दिए। इसके बाद शेयर बिकने से आने वाले पैसे खुद ही गबन कर गए। जब पैसे नहीं मिले तो उन्होंने उक्त लोगों से बातचीत की तो उन्होंने फोन उठाने बंद कर दिए। उन्होंने कहा कि उक्त लोगों ने मिलकर उससे तीन करोड़ 66 लाख 15 हजार की ठगी मिलकर की थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajay Chandigarh

Recommended News

Related News