स्थानीय निकाय चुनाव में सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करने की शंका जताई’

punjabkesari.in Sunday, Jan 17, 2021 - 10:11 PM (IST)

चंडीगढ़, (रमनजीत): आम आदमी पार्टी ने आगामी स्थानीय निकाय चुनाव में कैप्टन सरकार द्वारा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने की आशंका जताई है। विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि ‘आप’ का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव करवाने की मांग करने राज्य चुनाव आयुक्त जगपाल सिंह संधू से मुलाकात करेगा।

 


चीमा ने कहा कि सत्ता में आने के बाद कैप्टन सरकार ने पंजाब के लोगों के लिए कोई कल्याणकारी कार्य नहीं किए। अब जबरदस्ती अपने कार्यों पर मुहर लगाने के लिए और अपनी नाकामी को छुपाने के लिए कैप्टन सरकार कोई भी हथकंडा अपनाकर चुनाव जीतने की फिराक में है। कैप्टन सरकार चुनाव के दौरान सत्ता की ताकत का इस्तेमाल कर लोगों को गुमराह करेगी और तमाम तरह के सरकारी हथकंडे का इस्तेमाल करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajesh K Dharwal

Recommended News

Related News