उच्च शिक्षा में लागू होगा सेल्फ लर्निंग ई. अध्ययन कोर्स मॉड्यूल : कुठियाला

punjabkesari.in Saturday, Feb 27, 2021 - 07:49 PM (IST)

चंडीगढ़ (पांडेय): हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. बृज किशोर कुठियाला ने कहा है कि उच्चतर शिक्षा विभाग के प्राध्यापकों के लिए जल्द ‘सेल्फ लॄनग ई.अध्ययन कोर्स मॉड्यूल’ लागू करने का प्रयास किया जाएगा। 

 


वह ‘हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद’ और ‘श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, पलवल’ द्वारा ऑनलाइन आयोजित दस दिवसीय ‘सेल्फ लॄनग ई.अध्ययन कोर्स वेयर फॉर डिजिटल टीङ्क्षचग ऑफ टी.ओ.टी. इन हरियाणा’ नामक पायलट परियोजना के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।


उन्होंने पायलट परियोजना के सफल संचालन, मूल्यांकन और प्रतिभागियों के फीडबैक पर संतोष प्रकट करते हुए कहा कि दिसम्बर, 2021 तक सभी प्राध्यापकों को परियोजना से जोड़ते हुए प्रमाणीकृत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि ‘सेल्फ लॄनग ई.अध्ययन कोर्स मॉड्यूल’ प्राध्यापक-आधारित बनाया गया है। इस प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षित प्राध्यापकों को दूसरे प्राध्यापकों को ट्रेङ्क्षनग देनी चाहिए। यही नहीं प्रशिक्षण प्राप्त प्राध्यापक अपनी टीम बनाकर ब्रेन-स्टॉॄमग करते हुए मॉड्यूल को बेहतर बनाने में भी मदद कर सकते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajesh K Dharwal

Recommended News

Related News