लग्जरी कार से स्टंट मारने वाला छात्र गिरफ्तार, गाड़ी जब्त

punjabkesari.in Wednesday, Dec 08, 2021 - 10:10 AM (IST)

चंडीगढ़/सुशील राज। जैगुआर कम्पनी की लग्जरी कार सवार छात्र  सेक्टर 9 सिथत पाइप एंड बेरल कल्ब के पास पार्किग में  स्टंट मारने वाला पुलिस को देखकर फरार हो गया। कॉन्स्टेबल ने अगले दिन सोमवार को स्टंट मारकर लोगो की जान खतरे में डालने वाले कार सवार छात्र को सेक्टर 3 थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए छात्र की पहचान सेक्टर 18 निवासी सम्यक कपूर के रूप में हुई। सम्यक कूपर सोनीपत के एक कालेज में बीबीए क्लास का छात्र है। कॉन्स्टेबल परवीन की शिकायत पर सेक्टर 3 थाना पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर छात्र सम्यक कपूर को गिरफ्तार कर लिया।


सेक्टर 3 थाना प्रभारी शेर सिंह के नेतृत्व में कॉन्स्टेबल परवीन कुमार पांच दिसम्बर की रात को सेक्टर 9 में गश्त कर रहा था। जब को कॉन्स्टेबल परवीन सेक्टर 9 के पाइप एंड बैरल क्लब के पास पहुचा तो उसकी पार्किग में चलाई अपनी लग्जरी कार न एमएच 04 एफएफ 2848 में सवार होकर लापरवाही से गफी चलाकर स्टंट मार रहा था। कॉन्स्टेबल पार्किग में गया और स्टंट मारने वाले कार चालक को रुकने का इशारा किया। युवक ने कॉन्स्टेबल को देखकर गाड़ी भगाकर ले गया लेकिन कांस्टेबल ने गाड़ी का नंबर नोट कर मामले की सूचना थाना प्रभारी को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने आरोपी कार चालक को पकड़ने के लिए टीम बनाई और छह दिसम्बर को सेक्टर 9 में नाका लगाकर  लापरवाही से गाड़ी चलाने और स्टंट मारकर  लोगो की जान खतरे में डालने वाले आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। चालक की पहचान सेक्टर 18 निवासी सम्यक कपूर के रूप में हुई ।कॉन्स्टेबल परवीन की शिकायत पर सेक्टर 3 थाना पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर छात्र सम्यक कपूर को गिरफ्तार कर लिया। बाद में पुलिस ने छात्र को जमानत पर छोड़ दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Sushil Raj

Recommended News

Related News