बारह दिन से लापता छात्र अमृतसर से मिला

punjabkesari.in Friday, Nov 26, 2021 - 07:13 AM (IST)

चंडीगढ़ / सुशील राज। इंडस्ट्रियल एरिया फेस दो स्थित ऐलन कैरियर इंस्टीटयूट से लापता हुए छात्रा को 12 दिन बाद सैक्टर 31 थाना पुलिस ने अमृतसर से तलाश कर परिजनो के हवाले कर दिया। छात्र के लापता होने क बाद सैक्टर 31 थाना प्रभारी रणजीत सिंह आपरेशन मुस्कान के तहत सर्च अभियान चलाया था। उन्होंने बच्चे की तलाश के लिए पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में पुलिस टीमें भेजी थी। इसके अलावा उन्होंने छात्र अक्षत भट्नागर के लापता होने पर फोटो सभी राज्यों की पुलिस के पास भेजी थी। पुलिस टीमें लगातार छात्र की तलाश कर रही थी। बुधवार  को सूचना मिली कि छात्र अमृतसर में देखा गया तो पुलिस टीमें तुुरत अमृतसर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस टीमों ने छात्र को तलाश करने के लिए सर्च अभियान चलाया। पुलिस टीम को छात्र अमृतसर से मिल गया और उसे चंडीगढ़ लेकर आई।

 

सैक्टर 31 थाना प्रभारी रणजीत सिंह ने बच्चे अक्षत भट्टनागर के मिलते ही उसके पिता सलेश भट्टनागर को सूचना दी। सलेश भट्टानगर परिजनों के साथ पुलिस स्टेशन पहुंचे और थाना प्रभारी ने 12 दिन से लापता बच्चे को परिजनो को सौंप दिया। अक्षत के पिता सलेश भटटनागर ने सैक्टर 31 थाना प्रभारी रणजीत सिंह और पुलिस टीम का धन्यवाद दिया। इसके अलावा थाना प्रभारी ने छात्र अक्षत को काफी समझाया और मात-पिता के साथ रहने के लिए कहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Sushil Raj

Recommended News

Related News