‘वकील से मारपीट के विरोध में जिला अदालत में हड़ताल’

punjabkesari.in Tuesday, Sep 14, 2021 - 01:19 AM (IST)

चंडीगढ़, (संदीप): पंचकूला में एडवोकेट को उसके घर से जबरन उठाने और मारपीट करने के विरोध में सोमवार को जिला अदालत में वकीलों ने हड़ताल की। कोई भी वकील कोर्ट रूम में नहीं गया। चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट भाग सिंह सुहाग ने कहा कि एडवोकेट दीपक अग्रवाल से की गई पुलिस की बर्बरता माफी योग्य नहीं है। एडवोकेट दीपक ने अपनी समस्या के समाधान  के लिए पुलिस को सूचित किया था। इसके बाद पुलिस ने एडवोकेट के साथ ही मारपीट की, जो कानूनी गलत है। गौरतलब है कि पंचकूला में वकील के साथ पुलिस द्वारा की गई मारपीट के बारे में जब आलाधिकारियों को जानकारी मिली तो उन्होंने इस विषय में कार्रवाई करते हुए तुरंत केस से जुड़े सभी पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया था।

 


सुनवाई पर आए लोगों को भी हुई परेशानी
पंचकूला में एडवोकेट दीपक से पुलिसकर्मियों द्वारा की गई मारपीट के विरोध में एडवोकेट्स के हड़ताल पर जाने से जिला अदालत में कामकाज ठप नजर आया। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त सभी एडवोकेट्स कोर्ट रूम में नहीं गए। जिन लोगों की केस को लेकर अदालत में तारीख थी, उन्हें लौटना पड़ा। अधिकतर केस में अगली तारीख ही पड़ी। अदालत में आने के बाद जब लोगों को यहां वकीलों की हड़ताल का पता चला तो वे वापस लौटने लगे, जिसके चलते आसपास के राज्यों से आए लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

ashwani

Recommended News

Related News