जापान में होने वाली वल्र्ड मास्टर एथलीट की तैयारी में जुटी शहर की नीलम आर्यन

punjabkesari.in Monday, Nov 09, 2020 - 12:13 AM (IST)

चंडीगढ़,  (लल्लन यादव) : स्पोट्र्स कॉम्पलैक्स-46 में कोच न होने का खामियाजा शहर के एथलीट व मास्टर एथलीट को उठाना पड़ रहा है। क्योंकि खेल विभाग की तरफ से जिन स्पोट्र्स कॉम्पलैक्स में खेल से संबंधित कोच नहीं है, उन खिलाडिय़ों को अभ्यास करने की परमिशन नहीं दी जा रही है। इस कारण शहर के एथलीटों को रोड या फिर ग्रीन बैल्ट एरिया में अभ्यास करना पड़ रहा है। 


शहर की मास्टर एथलीट नीलम आर्यन ने बताया कि 2021 में जापान में वल्र्ड मास्टर एथलीट चैम्पियनशिप होनी है, जिसकी तैयारी उसने शुरू कर दी है मगर स्पोट्र्स कॉम्पलैक्स-46 में एथलीट कोच न होने के कारण मुझे प्रैटिक्स करने के लिए ग्रीन बैल्ट या फिर सुखना लेक या सड़क पर अभ्यास करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सीनियर मास्टर एथलीट कोरोना से खुद की सुरक्षा को लेकर खुद गंभीर हैं। मगर इसके बावजूद खेल विभाग की तरफ से हमें प्रैटिक्स करने की परमिशन नहीं दी जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ashwani

Recommended News

Related News