सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें मिठाई विक्रेता

punjabkesari.in Saturday, Oct 16, 2021 - 08:20 PM (IST)

चंडीगढ़, (राजिंद्र शर्मा): चंडीगढ़ पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी ने फैस्टीवल सीजन के चलते सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर सख्ती करने की तैयारी कर ली है। कमेटी की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं कि वह सभी मिठाई विक्रेताओं को नोटिस जारी करने जा रहे हैं कि वह अपने यहां सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें। इसे लेकर सभी मिठाई विके्रताओं को अवेयर भी किया जाएगा।

 

अगर बावजूद इसके वह सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करते हैं तो विभाग की तरफ से इसे लेकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कमेटी अवेयरनेस के बाद ही सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर कार्रवाई करना शुरू कर देगी। इस संबंध में प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि फैस्टीवल सीजन के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल की संभावनाएं बढ़ जाती है, जिसे रोकने  के लिए ही वह ये सख्ती कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शहर में 56 के करीब प्रमुख मिठाई विक्रेता है और इन सभी को वह नोटिस जारी कर देंगे। इसके अलावा फैस्टीवल सीजन के दौरान छोटी दुकानों व स्टॉल वालों को भी अवेयर करने के लिए वह अभियान चलाएंगे। इस दौरान उन्हें पम्पलेट बांटकर भी अवेयर किया जाएगा, जिसमें सभी बैन सिंगल यूज प्लास्टिक की आइटम्स के बारे में जानकारी होगी। 

 


अधिकतर मार्कीट में हो रहा इस्तेमाल  
बता दें कि प्रशासन ने पॉलीथीन व सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर बैन तो लगाया हुआ है, लेकिन वह प्रतिबंध को लेकर ज्यादा गंभीर नही है। प्रतिबंध के बावजूद अभी भी शहर की लगभग सभी मार्केट में पॉलीथिन में सामान बिकता है। प्रशासन के अधिकारियों को इस बात की जानकारी भी है, बावजूद इसकेकार्रवाई नहीं की जाती है। पिछले कुछ समय में विभाग ने इसे लेकर ड्राइव भी चलाई और लोगों के चालान भी किए गए, लेकिन कुछ समय बाद फिर से प्रशासन की ड्राइव ठंडी पड़ जाती है और पॉलीथीन और सिंगल यूज प्लास्टिक का बैन दोबारा शुरू हो जाता है। पिछले महीने एस.डी.एम. साऊथ ने सैक्टर-46 स्थित अपनी मंडी में रेड की थी और दो व्यक्तियों को 50 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन के साथ पकड़ा था। कोरोना के चलते प्रशासन नियमित रुप से ड्राइव नहीं चला पाया, जिसके चलते ही इसकी बिक्री व इस्तेमाल फिर से बढऩी शुरू हुई है। 


प्रशासन ने इन पर लगाई है पाबंदी 

  • सिंगल यूज प्लास्टिक कटलरी (प्लेट, कप, ग्लास, कटोरे, कांटे, चाकू, चम्मच और स्ट्रॉ)
  • थर्मोकोल (प्लेट, कप, ग्लास, कटोरे, आदि)
  • सिंगल यूज प्लास्टिक कंटेनर (डिश बाउल, ट्रे, ग्लास, ढक्कन)
  • खाद्य पदार्थों की पैकिंग के लिए प्लास्टिक बैग/पाउच
  • प्लास्टिक मिनरल वाटर पाउच
  • सिंगल टाइम यूज (यूज एंड थ्रो) रेजर्स
  • सिंगल टाइम यूज (यूज एंड थ्रो) पेन
  • सजावट के उद्देश्य के लिए थर्मोकोल का उपयोग
  • सजावट के लिए प्लास्टिक सामग्री का अपयोग
  • पॉलिथीन/प्लास्टिक कैरी बैग
  • औद्योगिक पैकेजिंग (किसी भी प्रकार की) 50 माइक्रोन से कम
  • सिंगल यूज प्लास्टिक कंटेनर 250 माइक्रोन से कम
  • 30 मिली/30 ग्राम और उससे कम की पैकेजिंग क्षमता वाले प्लास्टिक के पाऊच

सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Vikash thakur

Recommended News

Related News