डेढ़ साल से सरकार जानबूझकर निकाय और पंचायत चुनावों को टालती रही: अभय चौटाला

punjabkesari.in Wednesday, May 18, 2022 - 08:17 PM (IST)

चंडीगढ़,(बंसल): इनैलो प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने निकाय और पंचायती राज संस्थानों के चुनाव करवाने के पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार की प्रदेश में निकाय और पंचायती राज संस्थानों के चुनाव करवाने की कोई मंशा नहीं थी। डेढ़ साल से भाजपा-गठबंधन सरकार जानबूझकर निकाय और पंचायत चुनावों को टालती रही है। सरकार द्वारा निगमों में मेयर और बाकी निकायों में चेयरमैन के चुनावों में आरक्षण दिए जाने पर इनेलो नेता ने कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार नहीं चाहती कि चुनाव हों क्योंकि जनगणना किए बगैर यह संभव ही नहीं है। भाजपा गठबंधन सरकार की आगे भी कोशिश रहेगी कि किसी न किसी बहाने चुनाव टाले जा सकें।

 


छोटे कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों को बचाया 
डेढ़ साल के दौरान भाजपा गठबंधन सरकार के मंत्रियों ने अधिकारियों के साथ मिल कर पंचायत विभाग और निकायों में जम कर लूट मचाई और हजारों करोड़ के घोटाले किए गए। निकायों और ग्रामीण विकास विभाग में लूट का आलम यह था कि जो सरकारी पैसा लोगों के विकास के लिए खर्च किया जाना था उसे कागजों में दिखाकर करोड़ों रुपए का गोलमाल किया गया। पंचायत विभाग के प्रखंड विकास अधिकारी और निकायों के कार्यकारी अधिकारियों समेत कई अधिकारियों के खिलाफ लोगों ने शिकायतें दर्ज की लेकिन सरकार द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई और छोटे कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें बलि का बकरा बना दिया गया और दोषी लोगों को बचाया गया। दिसम्बर 2021 में कैग ने एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि 2011-19 के बीच ग्रामीण विकास निधि में एकत्रित 4046 करोड़ रुपए की धनराशि सरकारी खजाने में जमा करवाए बिना ही खर्च कर दी गई। शहरों में अमृत योजना के तहत भी बहुत बड़े घोटाले किए गए। इनैलो नेता ने डेढ़ साल के दौरान किए गए सभी घोटालों की न्यायिक जांच की मांग की।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajay Chandigarh

Recommended News

Related News