जब्त वाहनों और चाबियों को सैनेटाइज करने के बाद रिलीज कर रही पुलिस

punjabkesari.in Saturday, Apr 11, 2020 - 10:46 AM (IST)

चंडीगढ़(सुशील) : कोरोना वायरस फैलने से रोकने के लिए चंडीगढ़ पुलिस जब्त वाहनों को सैनेटाइज करने में लगी हुई है। इसके लिए पुलिस दमकल विभाग की सहायता ले रही है। पुलिस जब्त वाहनों को रिलीज करने से पहले चाबियों को भी सैनेटाइज कर रही है। इस समय ट्रैफिक पुलिस लाइन सैक्टर-29, चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क और सैक्टर-26 पुलिस लाइन में वाहनों को सैनेटाइज किया जा चुका है। चंडीगढ़ पुलिस मामले में कतई लापरवाही नहीं बरत रही है। कोरोना के चलते कफ्र्यू लगने के बाद लोग वाहनों पर मार्कीट आने और घूमने में लगे हुए हैं। थाना और ट्रैफिक पुलिस हर रोज 800 से ज्यादा वाहनों को जब्त कर रही है। हालात हैं कि पिछले 18 दिन में ट्रैफिक पुलिस ने साढ़े पांच हजार वाहन जब्त कर चुकी है। लोगों को हाथ धोने, सैनेटाइज के बाद आने दिया जा रहा अंदर : जब्त वाहनों को रिलीज करवाने आए लोगों को पुलिस लोगों के हाथ धोकर सैनेटाइज करने के बाद ट्रैफिक पुलिस के अंदर जाने दे रही है। पुलिस सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कर रही है। इसके अलावा जब व्यक्ति वाहन रिलीज करवाने जाता है तो वहां भी वाहन और चाबी सैनेटाइज करने के बाद वाहन रिलीज किया जा रहा है। इतनी संख्या मे वाहनों को जब्त किया गया है कि चंडीगढ़ के सैक्टर-23 चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क और सैक्टर-29 ट्रैफिक पुलिस लाइन में जरा भी जगह नहीं बची है। अब जब्त किए गए वाहनों को सैक्टर-26 पुलिस लाइन में खड़ा किया जा रहा है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News