पी.जी.आई. डायरैक्टर पद के लिए 10 दिन बाद भी एक ही आवेदन

punjabkesari.in Monday, Oct 11, 2021 - 01:01 AM (IST)

चंडीगढ़, (पाल): पी.जी.आई. डायरैक्टर पद के लिए विज्ञापन जारी किए हुए 10 दिन से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन अभी तक एक ही आवेदन आया है। 
पी.जी.आई. एडमिनिस्ट्रेशन की मानें तो यह आवेदन उत्तराखंड से आया है जिसे स्क्रूटनी के लिए रख लिया गया है। वहीं, सूत्रों की मानें तो एक आवेदन एक स्थानीय फैकल्टी ने भी किया है। हालांकि इस आवेदन में कुछ कमियां पाई गई हैं। इसलिए अभी इस आवेदन को विचार के लिए रखा गया है। पी.जी.आई. अधिकारियों की मानें पी.जी.आई. से ही करीब कई सीनियर डॉक्टर्स आवेदन करने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी करने में जुटे हैं।


माना जा रहा है कि 15 अक्टूबर से एक-दो पहले ही आवेदन आएंगे। 15 अक्टूबर पी.जी.आई. डायरैक्टर पद के लिए आवेदन की आखिरी  तारीख है। उसके बाद आवेदन स्वीकार नही किए जाएंगे।

 


31 को खत्म हो जाएगा कार्यकाल
मौजूदा पी.जी.आई. डायरैक्टर प्रो. जगतराम का 31 अक्टूबर को कार्यकाल खत्म हो जाएगा। स्टाफ की मानें प्रो. जगतराम को कोविड-19 की थर्ड वेव की आशंका को देखते हुए एक्सटैंशन मिल सकती है।  पी.जी.आई. प्रबंधन की ओर से इस बारे में अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Vikash thakur

Recommended News

Related News