रेलवे बोर्ड ने लॉकडाऊन में फंसे मजदूरों का डाटा मांगा

punjabkesari.in Saturday, Apr 11, 2020 - 11:56 AM (IST)

चंडीगढ़(लल्लन) : लॉकडाऊन और कफ्र्यू के दौरान चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला और जीरकपुर मे फंसे मजदूरों का डाटा रेलवे बोर्ड की तरफ से मांगा गया है। बार्ड अपनी तरफ से यह आंकलन कर रहा है कि अगर लॉक डाऊन समाप्त होने के बाद ट्रेनों का संचालन किया जाए तो ट्रेनों मे कितनी भीड़ हो सकती है। इसी के तहत रेलवे अधिकारियों ने प्रशासन से डाटा मांगा है। जानकारी के अनुसार जीरकपुर का जो आंकड़ा रेलवे के पास आया है उसके मुताबिक यू.पी. और बिहार के करीब 150 से 200 लोग यहां फंसे हैं। मोहाली में ऐसे 300 से 400 मजदूर हैं। बुधवार को रेलवे बोर्ड ने चारों जोन के डी.आर.एम. से ट्रेन चलाने को लेकर वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के जरिए सुझाव मांगे हैं। यह हो सकती है व्यवस्था : एयरपोर्ट की तर्ज पर ट्रेन छूटने से 4 घंटे पहले स्टेशन पर पहुंचना होगा। इससे स्टेशन पर यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग की जा सके। स्टेशन पर केवल आरक्षित टिकट वाले यात्री को प्रवेश करने की अनुमति होगी। इस दौरान प्लेटफार्म टिकट नहीं बिक्री नहीं होगी। -यात्रा से 12 घंटे पहले यात्री को अपनी सेहत की जानकारी रेलवे को देना अनिवार्य होगा। कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर रेल यात्री को बीच सफर में ट्रेन से उतार दिया जाएगा। यात्री को 100 फीसदी रिफंड दिया जाएगा। रेलवे वरिष्ठ नागरिकों सफर नहीं करने का सुझाव भी देगा। -ट्रेन तक जाने के लिए यात्रियों को विशेष सैनीटाइज टनल से गुजरना होगा। सोशल डिस्टैंसिंग का पालन जरूरी : कोच में अगर किसी यात्री में खांसी, जुकाम, बुखार आदि कोरोना वायरस जैसे लक्षण पाए जाते हैं तो टी.टी.ई. व अन्य रनिंग स्टाफ ऐसे यात्री को बीच रास्ते में ट्रेन रुकवा कर नीचे उतार देगा। ट्रेन के सभी चारों दरवाजे बंद रहेंगे, जिससे गैर जरूरी व्यक्ति का प्रवेश नहीं हो सकेगा। ट्रेन पूरी तरह से नॉन ए.सी. होगी और नॉन स्टॉप (एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक) चलेगी। जरूरत के मुताबिक एक या दो स्टेशनों पर रोका जा सकता है। कोच की साइड बर्थ खाली रहेगी जिससे सोशल डिस्टैंसिंग का पालन किया जा सके। इसके अलावा एक केबिन (छह बर्थ मिलाकर एक केबिन) में सिर्फ दो यात्री सफर करेंगे। मास्क और दस्ताने दिए जाएंगे : स्टेशन पर प्रवेश के दौरान रेल यात्रियों को मास्क व दस्ताने दिए जाएंगा, इसकी एवज में रेलवे यात्रियों से मामूली शुल्क लेगा। स्टेशन व ट्रेन में यात्रियों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा। रनिंग स्टाफ को भी मास्क व दस्ताने पहनने जरूरी होंगे। कोच के भीतर बाहरी वैंडर का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित होगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News