प्रदेश में बिजली चोरी के 3000 से ज्यादा मामले पकड़े

punjabkesari.in Sunday, Jul 17, 2022 - 07:21 PM (IST)

चंडीगढ़,(बंसल): हरियाणा सरकार ने प्रदेशभर में 15 जुलाई को ‘बिजली चोरी पकड़ो अभियान’ चलाया था। इस दौरान उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों द्वारा पुलिस दल सहित प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर बिजली की जांच के लिए छापामारी की गई, जिसमें आर.ओ., आइस कैंडी, कोल्ड स्टोर, ईंट भट्ठा, अस्थाई कनैक्शन, ढाबों, मोबाइल टावर और घरेलू/गैर घरेलू कनैक्शनों आदि की जांच की गई। अभियान के दौरान यू.एच.बी.वी.एन. के सभी 10 सर्कलों में कुल 252 टीमों को जांच के लिए लगाया गया, जिन्होंने सुबह 6 बजे से ही जांच की कार्रवाई शुरू कर दी थी। बिजली चोरी रोकने की मुहिम में टीमों द्वारा 13929 कनैक्शनों को जांचा गया और बिजली चोरी के 1719 केस पकड़े गए। इस प्रकार उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की टीमों द्वारा लगभग 4.88 करोड़ की चोरी पकड़ी गई।

 


प्रवक्ता ने बताया कि डी.एच.बी.वी.एन. के सभी सर्कलों में भी अधिकारियों द्वारा छापामारी की गई, जिसमें 243 टीमों को तैनात किया गया। इस दौरान 5860 कनैक्शनों की जांच की गई और चोरी के 1286 मामले सामने आए तथा 4.94 करोड़ की बिजली चोरी पकड़ी गई। बिजली अधिकारियों की टीम द्वारा बिजली चोरी में संलिप्त पाए गए उपभोक्ताओं पर विभागीय कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया गया तथा पूरे राज्य में की गई छापेमारी के दौरान 6.5 मैगावाट की चोरी पकड़ी गई। प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान बिजली अधिकारियों द्वारा उपभोक्ताओं को बिजली चोरी न करने और बिजली बिल का भुगतान समय पर करने के लिए भी आग्रह किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajay Chandigarh

Recommended News

Related News