‘रफी नाइट’ चंडीगढ़ में 10 को

punjabkesari.in Saturday, Dec 04, 2021 - 03:14 PM (IST)

पटियाला,(राजेश पंजौला): देश के नामी फनकार पद्म श्री मुहम्मद रफी की याद में पटियाला की प्रसिद्ध संस्कृतिक संस्था रफी मेमोरियल कल्चरल सोसायटी की तरफ से इस बार रफी नाइट पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में करवाई जा रही है। इससे पहले रफी नाइट पटियाला के हरपाल टिवाना कला केंद्र में होती थी। समागम संबंधित सोसायटी की अहम मीटिंग हुई। 


मीटिंग संबंधित जानकारी देते सोसायटी के प्रधान पटियाला डिवीजन के पूर्व कमिशनर और पूर्व आई.ए.एस. अधिकारी गुरिन्द्र सिंह ग्रेवाल, पूर्व पी. सी. एस. अधिकारी डा. एस. के. बातिश, मार्कफैड के पूर्व जी. एम. और महासचिव बी. एम. शर्मा और के. के. मल्होत्रा ने बताया कि इस बार इस रफी नाइट को ओर बढिय़ा ढंग के साथ आयोजित किया जा रहा है। 
उन्होंने कहा कि 10 दिसम्बर को चंडीगढ़ के टैगोर थियेटर में शाम 5.30 से लेकर रात 10 बजे तक यह आयोजित किया जा रहा है। इसमें मुहम्मद रफी की दमदार आवाज के मालिक राजेश कुमार मुम्बई से पहुंच कर मुहम्मद रफी के संसार प्रसिद्ध गीत पेश करेंगे। 


पूर्व आई. ए. एस. और सोसायटी के प्रधान जी. एस. ग्रेवाल ने बताया कि इस समागम के मुख्य मेहमान पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और राज सभा के मौजूदा एम. पी. प्रताप सिंह बाजवा होंगे। पंजाब के पूर्व मुख्य सचिव पद्म रमेशइन्द्र सिंह समागम की अगुवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि मुहम्मद रफी जैसा फनकार पैदा होना नामुमकिन है। संसार के करोड़ोंं लोग उनकी गायकी के मुरीद हैं। उन्होंने कहा कि जो पद्म श्री मुहंमद रफी साहिब गा चुके हैं, ऐसा गान शायद दोबारा न हो, जिस कारण मुहम्मद रफी को चाहने वाले लोग उनके गीतों का आनंद लेना चाहते हैं, जिस कारण ही सोसायटी की तरफ से हर साल मुहम्मद रफी नाइट की जाती है। ग्रेवाल ने कहा कि राजेश कुमार बिल्कुल मुहम्मद रफी की तरह ही गाते हैं, जिस कारण उनको विशेष तौर पर बुलाया गया है जिससे मुहम्मद रफी के संगीत का आनंद लिया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Chandrakant Gaur

Recommended News

Related News