बैंक में नौकरी दिलाने के नाम युवक से 48 हजार की ठगी

punjabkesari.in Thursday, Aug 11, 2022 - 07:08 PM (IST)

चंडीगढ़,(सुशील राज):बैंक में सुपरवाइजर की नौकरी दिलाने के नाम पर मलोया के युवक से 48 हजार 270 की रुपए की ठगी कर ली। रुपए लेने के बाद न तो उसे नौकरी दिलवाई और न ही रुपए वापस किए। परेशान होकर मलोया निवासी दिलबाग सिंह ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। साइबर सैल ने मामले की जांच कर दिलबाग सिंह की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर लिया।

 


मलोया निवासी दिलबाग सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पास 12 जुलाई को उसके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि सैक्टर-40 के आई.सी.आई.सी. बैंक में सुपरवाइजर की नौकरी करने के लिए कहा। मैंने हां कर दी और अपने कागजात व्यक्ति के बताए नंबर पर वहट्सएप के जरिए भेज दी। इसके बाद उसने प्रोसैसिंग फीस के दो हजार रुपए मांगे तो उसने दे दिए। उसके बाद अलग-अलग फीस भरने के लिए कहा। जो मैंने कुल 48 हजार 270 रुपए देकर भर दी, लेकिन बाद में उसे नौकरी नहीं मिली। बाद में रुपए लेने के बाद फोन उठाना बंद कर दिया। साइबर सैल ने मामले की जांच कर अज्ञात पर मामला दर्ज किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajay Chandigarh

Recommended News

Related News