‘हरियाणा में बोर्ड की परीक्षाएं अप्रैल के अंतिम सप्ताह में होगी’

punjabkesari.in Thursday, Jan 07, 2021 - 10:56 PM (IST)

चंडीगढ़, (बंसल): हरियाणा सरकार ने 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सी.बी.एस.ई.) ने जहां 4 मई से बोर्ड परीक्षाओं का शैड्यूल जारी कर दिया है। दूसरी ओर हरियाणा में अप्रैल के अंतिम सप्ताह में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं ली जाएंगी।

 

शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि सरकार जल्द ही बोर्ड परीक्षाओं पर निर्णय लेकर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड को सूचित कर देगी। बोर्ड के स्तर पर भी परीक्षा की पूरी तैयारी है। सरकार की हरी झंडी मिलते ही परीक्षा का शैड््यूल जारी कर दिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ashwani

Recommended News

Related News