स्टूडैंट्स यूनियनों ने वी.सी. दफ्तर के बाहर दिया धरना

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2020 - 10:48 PM (IST)

 चंडीगढ़,1 दिसम्बर(रश्मि हंस) : पंजाब यूनिवर्सिटी (पी.यू.)  की विभिन्न स्टूडैंट्स यूनियनों ने मिलकर लाईब्रेरी व हॉस्टल खोलने की मांग को लेकर वी.सी. दफ्तर के बाहर रोष प्रदर्शन किया। इसमें  आईसा, ए.आई.एस.एफ., ए.एस.ए.,पी.एस.यू., पी.यू.आर.एस.ए., एस.एफ.एस., सोई, वाईफार एस आदि ने वी.सी. आफिस के बाहर धरना दिया।   स्टूडैंट ने वी.सी. की कार्यशैली पर सवाल उठाए।  उन्होंने कहा कि जब देश में कोरोना महामारी होने के बावजूद वह खुल रहा है। लोग काम पर लौट रहे हैं तो पी.यू. में हॉस्टल व लाईब्रेरी क्यों नहीं खोले जा रहे। 

 


यूनियन नेताओं ने कहा कि  स्टूडैंट्स मार्च से घर बैठे हैं, जबकि इनमें से अधिकतर ऐसे हैं, जिन्हें आनलाईन  क्लासिस लगाने में भी खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।  एम.फिल. के स्टूडैंट ने 31 दिसम्बर तक अपना थीसेस जमा करवाना है । इनके लिए लाईब्रेरी और  हॉस्टल खोले जाने चाहिए।   स्टूडैंट्स ने कहा कि पोस्ट ग्रैजुएट और ग्रैजुएशन के फाईनल ईयर के स्टूडैंट्स को खासतौर से दिक्कत आ रही है। उनकी परीक्षाएं मई माह 2021में होनी तय है। उनकी सिलेबस की पढ़ाई अभी तक नहीं हो पा रहीं है।  वहीं  रिसर्च स्कॉलर को किराए पर रहना पड़ रहा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ashwani

Recommended News

Related News