PGI के तीन रेडियोलॉजिस्ट सम्मानित

punjabkesari.in Wednesday, Jan 29, 2020 - 12:21 PM (IST)

चंडीगढ़(पाल) : इंडियन रेडियोलोजिकल एंड इमैजिंग एसोसिएशन की ओर से हुई नैशनल रेडियोलॉजी कांफ्रैंस में पी.जी.आई. के तीन रेडियोलोजिस्ट को उनके काम के लिए सम्मानित किया गया है। 

पी.जी.आई. रेडियोडाग्रोसिस एंड इमैजिंग के हैड डॉ. एम.एस. संधू ने कहा कि रेडियोलोजिस्ट फिल्ड में कांफ्रैंस बहुत बड़ी मानी जाती है। इसके 18000 मैंबर्स हैं। यह बहुत रेयर मौका है, जब एक ही मैडीकल इंस्टीच्यूट के साथ तीन डाक्टरों को सम्मानित किया गया हो। डॉ. कुशलजीत सोढ़ी को सर जे.सी. बोस मेमोरियल ओरेशन दिया गया है। 

बच्चों में लंग एम.आर.आई. को लेकर उनके काम को देखते हुए उन्हें यह ऑवर्ड दिया गया। वहीं डा. महेश प्रकाश मिहिर मिटर ओरेशन ऑ इंडियन कॉलेज ऑफ रोडियोलॉजी एंड इमैजिंग ने एम.आर. न्यूरोग्राफी पर उनके काम को देखते हुए उन्हें सम्मानित किया।

डॉ. महेश मस्कुलोस्केलेटल सोसाइटी ऑफ इंडिया के प्रेसीडेंट के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। एसोसिएट प्रो. चिराग कमल अहुजा को स्ट्रोक पर किए गए उनके काम को लेकर डॉ. किशोर ताओरी गोल्ड मैडल दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News