पी.जी.आई. में हुआ ई-लॉबी का उद्घाटन

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2019 - 11:30 AM (IST)

चंडीगढ़ (ब्यूरो): भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष रजनीश कुमार ने पी.जी.आई. में ई-लॉबी का उद्घाटन किया और साथ ही पी.जी.आई. चंडीगढ़ को एंबुलैंस दान दी।  ई-लॉबी से रोगियों और उनके संबंधियों की वित्तीय जरूरतों, जैसे फ़ंड ट्रांसफर, नकदी आहरण और नकदी जमा करने आदि की जरूरतें पूरी करने में सहायता मिलेगी। बैंक के इस कार्य के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पी.जी.आई. डायरैक्टर प्रो. जगत राम ने कहा कि एम्बुलैंस उन रोगियों के लिए अच्छी सहायता होगी जो आपातकालीन तथा आई.सी.यू. सेवाओं, रेडियो डायग्नोस्टिक्स और अन्य जांच के लिए एक्सटैंशन ब्लॉक से पुराने नेहरू हॉस्पिटल तक नियमित रूप से जाते हैं। 

 

कुमार ने अपने चंडीगढ़ दौरे के दौरान सैक्टर- 68, मोहाली स्थित प्रशासनिक कार्यालय, मोहाली के नए भवन का भी उद्घाटन किया जिसके अंतर्गत पंजाब के 13 जिले आते हैं और इसके अंतर्गत 6 क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय  हैं जो मोहाली, होशियारपुर, पटियाला और बठिंडा में स्थित हैं। कुमार ने स्थानीय प्रधान कार्यालय में हैरिटेज गैलरी का भी उद्घाटन किया, जिसमें बैंक की शुरूआत से आज तक बैंक की 200 साल से अधिक की सुदीर्घ यात्रा को चित्रों और विभिन्न पुरानी शाखाओं से संगृहीत पुरातन सामग्री के माध्यम से वर्णित किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News