सोनू निगम के खिलाफ पंजाब-हरियाणा होईकोर्ट में याचिका दायर, कार्रवाई की मांग

punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2017 - 06:04 PM (IST)

चंडीगढ़: मशहूर सिंगर सोनू निगम की अजान को लेकर की गई टिप्पणी के खिलाफ कार्रवाई की मांग पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट तक पहुंच गई है। बीते कुछ दिन पहले सोनू निगम ने लाउड स्पीकर पर अजान को लेकर टिप्पणी की थी, जिसे धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिका गन्नौर निवासी आश मोहम्मद, मोहम्मद सलीम, एडवोकेट गुलशाद ने दायर की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने पुलिस को भी शिकायत दी थी लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। 


याचिकाकर्ता की ओर से एडवोकेट एम.डी. खान ने कहा कि सोनू निगम का अजान पर दिया गया बयान धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला है। लाउड स्पीकर पर अजान मुस्लिम समुदाय के लोगों को नमाज के लिए आमंत्रित करने के लिए एक क्रिया है जो लंबे समय से चली आ रही है। याचिका में उन्होंने यह भी कहा कि सोनू निगम का बयान सीधे तौर पर मुस्लिमों के अधिकारों पर चोट करने वाला है। ऐसे में हाईकोर्ट पुलिस को सोनू निगम के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News