शहर में 9 जगह पर पटाखों के स्टॉल लगाने की अनुमति

punjabkesari.in Saturday, Oct 19, 2019 - 09:26 AM (IST)

चंडीगढ़(राजिंद्र) : शहर में दीवाली पर लगने वाले पटाखों की स्टालों के लिए शुक्रवार को संपदा विभाग की ओर से 2000 आवेदकों में से 96 नामों का ड्रा ए.डी.सी. सचिन राणा के नेतृत्व में निकाल गया। प्रशासन की ओर से इस बार फिर पूरे शहर में 9 स्थलों में ही पटाखों के स्टाल लगाने की अनुमति दी गई है। इसमें सैक्टर-20, 29, 42, 46, 33, 37, 24, मनीमाजरा व रामदरबार हैं जहां पटाखों के स्टॉल लगाए जाने हैं। 

इसके लिए संपदा विभाग के पास 2000 आवेदन जमा हुए थे। इन 2 हजार में से मात्र 96 को ही अस्थाई लाइसैंस देने की प्रक्रिया हुई। संपदा विभाग की ओर उक्त ड्रा को पहले दोपहर बाद 3 बजे करने की घोषणा की थी लेकिन विभाग के अधिकारियों की ओर से इसकी तैयारी न करने पर इसे 5 बजे करने की बात कही। 5 बजे के बाद फिर इसे 15-15 मिनट के बार टालते हुए इसे सायं 7.30 बजे शुरू किया। 

बैठने तक का इंतजाम नहीं किया :
पटाखों के लिए अस्थाई लाइसैंस पाने वाले आवेदकों का सब्र जवाब देने लगा था। आवेदकों ने बताया कि संपदा विभाग की ओर से आवेदन फार्म के साथ फीस सहित 600 रुपए प्रति आवेदन जमा कर विभाग 12 लाख रुपए जमा करने के साथ 9.80 लाख रुपए जी.एस.टी. वसूली। 

इसके बावजूद ड्रा स्थल पर मात्र सौ कुर्सियां लगाई थी और लोगों के बैठने के लिए पुख्ता प्रबंध नहीं होने पर आवेदक यहां वहां बैठने को विवश हो रहे थे। लाखों रुपए लेने के बाद भी प्रशासन की ओर से आवेदकों को मूलभूत सुविधाएं तक नहीं दी गईं। 

कुछ आवेदकों ने बताया कि इस बार फिर विभाग की ओर से लाइसैंस देने के लिए ड्रा देरी किया निकाला गया है। जो अपने काम को छोड़कर दोपहर 3 से यहां आए थे, उन्हें रात 9 बजे तक अपने नाम ड्रा में निकलने का इंतजार करना पड़ा। उन्होंने कहा कि विभाग के पास एक सप्ताह आवेदन जमा होने पर भी इसके कूपन तैयार नहीं कर पाए। ड्रा वाले दिन कूपन तैयार करने में स्टाफ को लगाया गया।

कहां-कितने स्टॉल :
सैक्टर-42 में 24, सैक्टर-46 में 12, मनीमाजरा में 16, सैक्टर-24 में 10, सैक्टर-37 में 8, सैक्टर-33 में 6, सैक्टर-20 में 8, रामदरबार में 6, सैक्टर-29 में 6 स्टाल लगाने की अनुमति दी गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News