कोरोना वायरस : लोग 31 मार्च तक नहीं कर सकेंगे रॉक गार्डन की सैर

punjabkesari.in Wednesday, Mar 18, 2020 - 08:35 AM (IST)

चंडीगढ़(साजन) : कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने सैक्टर-1 स्थित रॉक गार्डन को भी 31 मार्च तक बंद करने का फैसला किया है। इसके अलावा प्रशासन ने साफ किया है कि शादियों पर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं है। न ही शादी समारोह में 100 लोगों के शामिल होने की कोई सीमा तय की गई है। 

प्रशासन ने कहा है कि सार्वजनिक समारोह, जनसमूह आदि में 100 लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगाई गई है। साथ ही यू.टी. प्रशासन ने आदेश जारी किया है कि जो भी पब, रैस्टोरैंट खाना ऑफर करते हैं वह लोगों को डांस करने की सुविधा नहीं दे सकते हैं, क्योंकि करीब शारीरिक बातचीत (क्लोज फिजीकल इंटरैक्शन) से वायरस के फैलने का खतरा रहता है। 

गौरतलब है कि प्रशासन ने सभी शॉपिंग मॉल्स, सिनेमाघर, कोचिंग सेंटर, जिम, स्वीमिंग पूल, क्रेच आदि को बंद कर दिया है। इनके अलावा शहर के सभी शॉपिंग मॉल्स, सिनेमाघर, कोचिंग सेंटर, जिम, स्वीमिंग पूल, डिस्कोथेक, पब, बार, वीडियो गेमिंग सैंटर और स्पा सैंटर को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News