रात 9 बजे तक ओपन रहेंगे इस सैक्टर के दोनों स्विमिंग पूल
punjabkesari.in Tuesday, May 02, 2017 - 10:54 AM (IST)

चंडीगढ़ (लल्लन): स्पोर्ट्स विभाग की ओर से सैक्टर-23 ऑल वैदर स्विमिंग पूल और नर्सरी स्विमिंग पूल्स में खिलाडिय़ों तथा मैंबरों के लिए टाइमिंग सुनिश्चित कर दी है। संयुक्त खेल निदेशक डा. महेंद्र सिंह ने बताया कि सैक्टर-23 के दोनों स्विमिंग पूल रात 9 बजे तक ओपन रहेंगे।
ऑल वैदर स्विमिंग पूल
गु्रप समय दिन
महिला सुबह 6 बजे से 6.45 बजे तक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार
प्रतिभागी सुबह 6.45 से 7.30 बजे तक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार (गल्र्स)
प्रतिभागी सुबह 7.30 से 8.15 बजे तक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार (गल्र्स एंड ब्वॉय)
पुरष सुबह 7.30 से 8.15 बजे तक मंगलवार, वीरवार व शनिवार
प्रतिभागी सुबह 6:00 से 7:30 बजे तक मंगलवार, वीरवार व शनिवार
फैमिली सुबह 8:15 से 9 बजे तक डेली
स्कूली छात्र -12 शाम 3:30 से 4:15 बजे तक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार
फैमिली रात 7.15 से 8 बजे तथा 8 से रात 9 बजे तक डेली
नर्सरी स्विमिंग पूल-23
प्रतिभागी सुबह 5:30 से 6:15 बजे तक डेली
फैमिली सुबह 6:15 से 7:00 बजे तक डेली
पुरुष-1 सुबह 7 से 7:45 बजे तक डेली
महिला सुबह 8:00 से 8:45 बजे तक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार
पुरुष-2 सुबह 8:00 से 8:45 बजे तक मंगलवार, वीरवार व शनिवार
बच्चों के लिए शाम 3:30 से 4:15 बजे सोमवार, बुधवार व शुक्रवार (लड़के)
बच्चों के लिए शाम 4:15 से 5:00 बजे सोमवार, बुधवार व शुक्रवार (लड़के व लड़कियां)
यह है मैंबरशिप फीस
(सैक्टर-23 का ऑल वेदर स्विमिंग पूल)
छात्र 1800 रुपए
आमजन 3800 रुपए
(सैक्टर-23 का मिनी स्विमिंग पूल)
छात्र 1500 रुपए
आमजन 3500 रुपए