बिना सर्जरी प्लग किया दिल में 40 मिलीमीटर का छेद, रहा सफल इलाज

punjabkesari.in Saturday, Aug 13, 2016 - 09:32 AM (IST)

चंडीगढ़, (रवि पाल): दिल में होने वाले छेद में स्टंट लगाना आसान होता है लेकिन छेद 40 मिली मीटर बड़ा हो तो ओपन हार्ट सर्जरी के अलावा दूसरा विकल्प नहीं रह जाता। 

 

न ही कोई डाक्टर किसी दूसरे विकल्प की सलाह ही देता है लेकिन सैक्टर-32 स्थि मैडीकल कालेज व अस्पताल के कार्डियोलॉजिस्ट डाक्टर जीत राम ने अनोखा प्रयोग कर 40 मिलीमीटर खुले हॉल को बिना सर्जरी किए ही प्लग कर दिया जो नया अनुभव है। 

 

ऐसी चुनौती तब स्वीकार की महिला को तमाम डाक्टरों व अस्पतालों ने ओपनहार्ट सर्जरी ही अंतिम इलाज बताया था। इससे भी अधिक यह महत्त्वपूर्ण है कि जी.एम.सी.एच.-32 में कैथ लैब इसी वर्ष जनवरी में शुरू हुई है। 

 

डाक्टर जीत राम ने बताया कि उन्होंने भी महिला को ओपन हार्ट सर्जरी की ही सलाह दी थी लेकिन महिला ने अपील की थी कि ऑपरेशन से बचाव का कोई तरीका ढूंढा जाए। डा. जीत राम ने बताया कि बिना सर्जरी महिला के दिल के हॉल को प्लेग करना बहुत कठिन था लेकिन महिला के आत्मविश्वास को देखते हुए उन्होंने होल को प्लेग करने का जोखिम लिया जो सफल रहा। 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News