श्मशानघाट के पास प्रशासन ने खोल दिया ओपन जिम, लोगों में रोष

punjabkesari.in Sunday, Jul 29, 2018 - 02:39 PM (IST)

पिंजौर(रावत) : पिंजौर के गांव गणेशपुर भौरियां की नदी में बने श्मशानघाट के पास खंड विकास के अधिकारियों ने ओपन जिम खोलकर अपनी बुद्धिमत्ता का सबूत दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि खंड विकास कार्यालय के नेतृत्व में डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग डिपार्टमैंट की ओर से लाखों रुपए की लागत से लगाई गई मशीनें पत्तन व भौरियां नदी में लगा दी है और सरकार ने लाखों रुपए बर्बाद कर दिया। 

लोगों ने बताया कि किसी भी समय शव का संस्कार हो रहा हो तो क्या बच्चे जिम कर पाएंगे। मशीनों का कोई देखभाल या रख-रखाव का विशेष प्रबंध नहीं है। वहीं भौरियां पंचायत के सरपंच नरेश कुमार ने कहा कि इन मशीनों को लगाने पर कितनी लागत आई है उन्हें नहीं पता। यह मशीनें गलत जगह लगा दी हैं। विभाग को कहकर इन्हें जल्द ही दूसरी जगह शिफ्ट करवाया जाएगा। ये मशीनें बीते वर्ष लगाई थीं। 

इस संदर्भ में खंड विकास के एक्सियन अशोक शिकांद ने बताया कि ये मशीनें डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग डिपार्टमैंट की ओर से लगाई हैं। इसकी जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारी ही दे सकते हैं। वहीं लोगों में स्थानीय पंचायत व संबंधित विभाग के अधिकारियों के खिलाफ रोष है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News