अपने बिल को जानो योजना शुरू की

punjabkesari.in Friday, Feb 26, 2021 - 08:48 PM (IST)

चंडीगढ़ (बंसल): बिजली उपभोक्ताओं के बिलों की शिकायतों के निवारण के लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यू.एच.बी.वी.एन.) द्वारा ‘अपने बिल को जानो’ (न्यो योर बिल स्कीम) योजना शुरू की गई है। बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि यू.एच.बी.वी.एन. के सभी जिलों (पंचकूला, अम्बाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर, कैथल, सोनीपत, पानीपत, रोहतक और झज्जर) में खुले दरबारों का आयोजन किया जाएगा।

 

निगम के प्रबंध निदेशक शशांक आनंद द्वारा इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं कि सभी उपमंडल अधिकारी सप्ताह के प्रत्येक वीरवार को बिलों से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए खुले दरबारों का आयोजन कर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक उपभोक्ताओं के बिल से संबंधित समस्याओं का मौके पर ही निवारण करेंगे और उपमंडल अधिकारी इसके अलावा अन्य कोई दूसरा कार्य व मीटिंग नहीं करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajesh K Dharwal

Recommended News

Related News