‘विशेष नंबरों को खुली बोली से परिवहन विभाग की शुरू हुई आमदनी’

punjabkesari.in Saturday, Jul 31, 2021 - 08:13 PM (IST)

चंडीगढ़, (बंसल): हरियाणा सरकार ने वाहनों के विशेष नंबरों को खुली बोली के माध्यम से देने का निर्णय लिया है, जिससे आज गुरुग्राम की ‘एचआर26ईक्यू’ नंबर की सीरिज की बोली से 24.55 लाख रुपए की आमदनी हुई है। परिवहन विभाग की वैबसाइट पर 3 दिन पहले खुली बोली बारे नोटिस जारी किया गया था। 

 


हरियाणा के परिवहन विभाग के आयुक्त अमिताभ ढिल्लों ने बताया कि आज गुरुग्राम जिला की नई सीरिज ‘एचआर26ईक्यू’ नबंर के वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए खुली बोली से देने के लिए खोला गया। इस नई सीरिज में रजिस्ट्रेशन नंबर-001 को 7.10 लाख रुपए में, रजिस्ट्रेशन नंबर-002 को 2.25 लाख में, रजिस्ट्रेशन नंबर-003 को 1.15 लाख में, रजिस्ट्रेशन नंबर-005 को 1.60 लाख में, रजिस्ट्रेशन नंबर-006 को 1.45 लाख में, रजिस्ट्रेशन नंबर-007 को 1.50 लाख में, रजिस्ट्रेशन नंबर-009 को 5.60 लाख में, रजिस्ट्रेशन नंबर-0014 को 65 हजार में, रजिस्ट्रेशन नंबर-0017 को 60 हजार में, रजिस्ट्रेशन नंबर-0018 को 50 हजार में, रजिस्ट्रेशन नंबर-0026 को 75 हजार में, रजिस्ट्रेशन नंबर-0099 को 1 लाख 40 हजार रुपए में खुली बोली द्वारा दिया गया। सभी नंबरों की 15.25 लाख रिजर्व-राशि रखी गई थी, जबकि लोगों ने कुल 24.55 लाख रुपए में खरीदे। सबसे अधिक बोली रजिस्ट्रेशन नंबर-009 की लगी जो कि रिजर्व-राशि से 4.10 लाख रुपए अधिक में बोलीदाता ने खरीदा। इसी प्रकार, रजिस्ट्रेशन नंबर-0001 रिजर्व-राशि से 2.10 लाख अधिक में बोलीदाता को दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Vikash thakur

Recommended News

Related News