फैंसी नंबर आनलाइन ऑक्शन, पहले दिन 0007 की लगी 90 हजार रुपए की बोली

punjabkesari.in Friday, May 19, 2017 - 03:31 PM (IST)

चंडीगढ़: वीरवार से सी.एच.-01 बी.एम. सीरीज के वी.आई.पी. नंबरों की ऑक्शन शुरू हो गई है। ऑक्शन का प्रोसेस ऑनलाइन हो रहा है। सीरीज का सबसे पहला नंबर यानी सी.एच.-01बी.एम. 0001 के लिए 66 हजार रुपए की बोली लगी। बता दें कि 0001 यह नंबर कार्यलय के एक अफसर ने अपनी पत्नी की नई गाड़ी के लिए रिजर्व करा लिया था। लेकिन प्रशासन ने नोटिफिकेशन जारी कर इस नंबर को ऑक्शन के लिए जारी कराया। अगर प्रशासन होल्ड नहीं करता तो इस 0001 नंबर से गवर्नमेंट को कुछ भी नहीं मिलना था। 
जिसके हिसाब से अफसर और डिग्नेटरी चंडीगढ़ में रहते हुए अपने टेन्योर के दौरान 2 नंबर ले सकते थे जिसके लिए उनको कोई एडिशनल फीस भी जमा नहीं करवानी थी। इसके बाद सेक्रटरी ट्रांसपोर्ट के.के. जिंदल ने अपनी पत्नी की इनोवा गाड़ी के लिए इस सीरीज के 0001 नंबर को ही रिजर्व करवा लिया था। प्रशासन ने बाद में नोटिफिकेशन होल्ड की और जिंदल ने ये नंबर सरेंडर कर दिया।

पहले दिन 0001, 0007 और 0002 नंबर के लिए ज्यादा बोली...
वीरवार को ऑक्शन का पहला दिन था। कई नंबर ऐसे थे जिनके लिए 0001 नंबर से भी ज्यादा बोली लगी है। इसमें सबसे पहले नंबर पर ही सी.एच.-01 बी.एम. 0007, इस नंबर के लिए 90 हजार रुपए तक की बोली लग चुकी है।

20 मई शाम 5 बजे तक होगी ऑनलाइन ऑक्शन...
ऑनलाइन ऑक्शन शनिवार शाम 5 बजे तक चलेगी। जिन लोगों ने ऑक्शन में पार्टिसिपेट करने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाई है वे इस ऑक्शन में हिस्सा ले सकते हैं। जिस नंबर के लिए जो कल शाम 5 बजे सबसे ज्यादा बोली लगाएगा उसे वह नंबर मिलेगा। बता दें कि सबसे ज्यादा बोली नंबरों की आखिरी दिन ही लगती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News