कोरोना पेशैंट्स को बस में ले जाने के मामले में अफसरों की शिकायत

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 12:04 PM (IST)

चंडीगढ़ (साजन शर्मा) : प्रशासन के अफसरों के पास एडवोकेट पंकज चांदगोठिया की ओर से अफसरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत की गई है। इस शिकायत में कहा गया है कि सँंट्रल गवर्नमैंट और नैशनल डिजास्टर मैनेजमैंट अथॉरिटी ने डिजास्टर मैनेजमैंट एक्ट 2005 लगाया हुआ है और केंद्र की ओर से बीमारी को क्टैनकरने केलिए लॉकडाऊन लगाया गया है, कुछ अफसर अपनी ड्यूटी सही से नहीं कर रहे। इस एक्ट की धारा 55 व 56 के तहत और आई.पी.सी. के सैक्शन 88, 269, 270 एवं 271 ) के तहत बापूधाम एरिया में लापरवाही जताने को लेकर प्रशासनिक अफसरों पर कार्रवाई की जाए जो बीमारी समेटने में विफल रहे हैं।

 

बापूधाम के चार कोरोना पॉजीटिव पेशैंट्स को बीते सोमवार को पी.यू. के गर्ल्स हॉस्टल नंबर आठ में ले जाना और उन्हें 100 अन्य पैसेंजर के साथ यहां तक लाना अधिकारियों की लापरवाही दिखा रहा है | सैक्टर- 16 के अस्पताल ले जाने की बजाय इन्हें यूनिवर्सिटी ले जाया गया और सही से मामले को प्रशासन भांप नहीं पाया। कंटेनमैंट जोन, बफर जोन के कांसैप्ट के यह खिलाफ था। इससे बीमारी फैलने का खतरा पैदा हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News