‘अभी 3 दिन और बारिश, नार्मल से 5 डिग्री गिरा पारा’

punjabkesari.in Saturday, Jan 02, 2021 - 11:33 PM (IST)

चंडीगढ़, (पाल) : शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान नार्मल से 5 डिग्री कम होकर 15.7 डिग्री रिकार्ड किया गया, जो एक दिन पहले 17 डिग्री दर्ज हुआ था। वहीं न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री रहा। मौसम विभाग के मुताबिक वैस्टर्न डिस्टर्बैंस एक्टिव हो चुका है।

 

अगले 3 दिन तक शहर में बारिश के आसार बने हुए हैं, जिसकी वजह से दिन का पारा अब कम होगा। आंकड़े देखें तो पता चलता है कि 7 साल में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब 2 जनवरी का अधिकतम तापमान इतना कम रिकार्ड हुआ हो। इससे पहले साल 2018 में तापमान 18.1 डिग्री दर्ज किया गया था। 90 प्रतिशत से ज्यादा बारिश होने की संभावना बनी हुई है। 
1.1 एम.एम. बारिश हुई
बीच-बीच में रुक रुक कर बारिश होगी। इसकी वजह से पारा और गिरेगा। हालांकि दो दिन के मुकाबले शनिवार को धुंध कम रही। 
बारिश से धुंध छंट गई। शुक्रवार देर रात से शुरू हुई बारिश शनिवार को भी रुक-रुक कर होती रही। मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र में अभी 1.1 एम.एम. बारिश दर्ज हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ashwani

Recommended News

Related News