विजीलैंस ने हैड कांस्टेबल को 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

punjabkesari.in Saturday, Aug 13, 2022 - 09:36 PM (IST)

चंडीगढ़,(रमनजीत): विजीलैंस ब्यूरो पंजाब ने शनिवार को थाना जीरा जिला फिरोजपुर में तैनात हवलदार कारज सिंह (नंबर 1021/ फिरोजपुर) को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। प्रवक्ता के मुताबिक हैड कांस्टेबल कारज सिंह को तहसील जीरा के अधीन आते गांव ढंडियां के रहने वाले कारज सिंह की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है।

 

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि थाना जीरा में उसके भाई के खिलाफ माइङ्क्षनग का केस दर्ज किया गया है और इस मामले की जांच कर रहे उक्त हवलदार ने उसके भाई को गिरफ्तार न करने के बदले उससे 30 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी, लेकिन बातचीत के बाद सौदा 20 हजार रुपए में तय हो गया। 

 


शिकायत के तथ्यों की जांच करने के बाद विजीलैंस ब्यूरो द्वारा ट्रैप लगाया गया और हवलदार कारज सिंह को रिश्वत के तौर पर 20 हजार रुपए कारज सिंह से लेते वक्त दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में गिरफ्तार कर लिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajay Chandigarh

Recommended News

Related News