प्रशासन ने सैक्टर-23 स्थित बाल भवन में बनाया मिनी कोविड केयर सैंटर

punjabkesari.in Sunday, May 02, 2021 - 12:38 AM (IST)

चंडीगढ़, (पाल): सैक्टर-23 स्थित बाल भवन को भी मिनी कोविड केयर सैंटर बना दिया गया है। शहर में बढ़ते कोविड मरीजों की संख्या को देखते हुए नगर प्रशासन ने शहर में 10 या 10 से ज्यादा बैड के विभिन्न इलाकों में मिनी कोविड सैंटर स्थापित करने के लिए शहर की एसोसिएशनों, संस्थाओं को आमंत्रित किया था। कोई भी व्यक्ति, एसोसिएशन, वॉलंटियर आर्गेनाइजेशन, एन.जी.ओ., धार्मिक संस्था, कार्पोरेट फर्म और ट्रस्ट कोविड केयर सैंटर खोलने के लिए आगे आ सकते हैं। यहां बिना लक्षण वाले कोविड मरीजों की देखभाल की जा सकेगी। इन कोविड केयर सैंटरों में आसपास के इलाके के मरीजों को दाखिल किया जा सकेगा। इन्हें पॉजीटिव टैस्ट रिपोर्ट के 10 दिन के बाद डिस्चार्ज भी किया जा सकेगा। इन मरीजों को अगले सात दिन तक होम आइसोलेशन में रहने की अंडरटेकिंग देनी होगी। अगर मरीज की सेहत इस दौरान खराब होती है तो मरीज को तुरंत प्रशासन हॉस्पिटल में भर्ती करवाएगा।

 


पी.जी.आई. में 20 बैड बढ़ाए, फिलहाल 6 वेंटिलेटर्स खाली
शनिवार को पी.जी.आई. में कोविड मरीजों के लिए 20 बैड और बढ़ाए गए हैं। अब कुल 357 में से 323 बैड पर मरीज एडमिट हैं जबकि 34 खाली हैं। इसके साथ ही 20 नॉन आई.सी.यू. ऑक्सीजन बैड भी बढ़ाए गए हैं। अब कुल 285 बैड में से 257 पर मरीज एडमिट है। शनिवार तक 28 बैड खाली हैं। वेंटिलेटर्स की बात करें तो 72 में से 66 पर मरीज हैं। 6 वेंटिलेटर्स खाली हैं, जिसमें 4 पीडियाट्रिक्स के लिए, 2 सर्जरीकल मरीजों के लिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

AJIT DHANKHAR

Recommended News

Related News