धोखाधड़ी मामले में ठग लेडी मंजीत कौर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर

punjabkesari.in Thursday, Dec 16, 2021 - 11:45 AM (IST)

चंडीगढ़/सुशील राज। हाउसिंग बोर्ड के फ्लैट दिलाने के नाम पर बिजनेसमैन, पुलिसकर्मी और रिटायर्ड हुए लोगों से करोड़ो की ठगी करने वाली ठग लेडी मंजीत कौर का आर्थिक अपराध शाखा पुलिस ने पांच दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। आर्थिक अपराध शाखा पुलिस ने बुडै़ल जेल में बंद ठग लेडी मंजीत कौर का धोखाधड़ी मामलों में पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट लगाया था। जिसकी सुनवाई बुधवार को जिला अदालत में हुई। आर्थिक अपराध शाखा पुलिस ने अदालत में रिमांड लेने के लिए दलील दी कि मंजीत कौर के खिलाफ करोड़ो के ठगी के मामले दर्ज है उन मामलों में मंजीत कौर से पूछताछ करनी है। इसलिए उसके रिमांड की जरूरत है। अदालत ने पुलिस की दलील सुनने के बाद उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।


आर्थिक अपराध शाखा पुलिस ने ठग लेडी मंजीत कौर से पंचकूला स्थित पीरमुच्छल्ला निवासी विशाल सागर को सैक्टर 51 स्थित फ्लैट नं 313, 270 327 266, सैक्टर 38 वेस्ट स्थित 5470 और सैक्टर 43 में गौर होटल की तरफ शोरूम दिलाने के नाम पर चार करोड़ 35 लाख की ठगी और सैक्टर 24 निवासी डाक्टर  दबासिष बोस सैक्टर 38 वेस्ट में फ्लैट दिलाने के नाम पर 69 लाख की ठगी मामले में पूछताछ करनी है। इसके अलावा पुलिस ने महिला पुलिसकर्मी तलविंदर कौर को सैक्टर 51 में फ्लैट दिलाने के नाम पर 45 लाख और सैक्टर 51 स्थित पुलिस कापरेटिव सोसाइटी निवासी सरबजीत कौर से 27 लाख रुपये ठगी में रिकवरी करनी है। उक्त केसों की एफआईआर हाल ही में आर्थिक अपराधा शाखा पुलिस ने सैक्टर 49 पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Sushil Raj

Recommended News

Related News