LED कांसैप्ट से रोजाना 1.15 लाख रुपए कम हुई पावर कॉस्ट

punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2017 - 09:46 AM (IST)

चंडीगढ़(विजय) : चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा शहर में एल.ई.डी. बल्ब, ट्यूब लाइट्स और पंखे रियायती दामों में देने का असर शहर की पावर कंजप्शन पर भी पड़ा है। वीरवार को प्रशासन की सभी प्रोजैक्ट्स की रिव्यू मीटिंग में कुछ ऐसे ही आंकड़े सामने आए। मीटिंग के दौरान चीफ इंजीनियर मुकेश आनंद ने बताया कि पिछले एक महीने से अधिक समय के दौरान शहर के विभिन्न संपर्क सैंटर्स में लोगों को काफी कम कीमतों पर एल.ई.डी. बल्ब, ट्यूब लाइट्स और पंखे दिए गए। इसकी वजह से इलैक्ट्रिसिटी डिपार्टमैंट की रोजाना 1.15 लाख रुपए की पावर कॉस्ट कम हुई है। यही नहीं, पीक ऑवर में 3 मैगावाट की डिमांड में भी फर्क आया है।  

 

प्रशासन द्वारा अभी तक लोगों को 15000 ट्यूब, 4 हजार पंखे और डेढ़ लाख बल्ब बेचे गए। खास बात यह है कि मीटिंग में उन स्कीम की स्टेट्स रिपोर्ट पर डिटेल डिस्क्शन हुई जो कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं। मीटिंग के दौरान आधार इनरोलमैंट, फूड सिक्योरिटी, हाऊसिंग फॉर आल, स्वच्छ भारत मिशन, रिन्यूएबल एनर्जी, डायरेक्ट बैनिफिट्स ट्रांसफर फॉर एल.पी.जी. स्कीम, नैशनल हैल्थ मिशन, इंटिग्रेटिड चाइल्ड डिवैल्पमैंट, सर्विसिज, सर्व शिक्षा अभियान, अनकवर्ड बैकिंग एरिया, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पैंशन योजना, ब्ल्यू रैवोल्यूशन, सुगम्या भारत अभियान, यूज ऑफ आधार फॉर डिलीवरी ऑफ बैनिफिट्स, मुद्रा, पी.एम. उज्जवला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना जैसी केंद्र की स्कीमों पर भी चर्चा की गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News