इग्नू  में दोबारा रजिस्टरेशन करने  की अंतिम तिथि 15 दिसंबर, 2021 तक बढ़ी

punjabkesari.in Friday, Dec 03, 2021 - 11:49 AM (IST)

चंडीगढ़(रश्मि हंस)   पंजाब युनिवर्सिटी (पी.यू) में एनएसएस  युनिट ,यूसोल, व इंस्टीटयुट ऑफ सोशल साइंसिज  एजुकेशन एवं रिसर्च (आईजर) की ओर से वल्र्ड एड्स डे पर  एक वैबिनार का आयोजन किया गया। यह वैबिनार एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डा. रिचा शर्मा  की  ओर से आयोजित  किया गया था। वहीं  एक निजी अस्पताल  से ओबेस्टिरक एवं गायनीकालेजी  विभाग से एसोसिएट  डायरेक्टर डा. कामना अग्रवाल  ने एड्स पर  चर्चा की।  उन्होंने रैगुलर हैल्थ चैकअप  करवाने पर जोर दिया और एड्स के बारे में जानकारी  दी।

 

इग्नू  में दोबारा रजिस्टरेशन करने  की अंतिम तिथि 15 दिसंबर, 2021 तक बढ़ी


 चंडीगढ़,2दिसंबर(रश्मि हंस)इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ( इगनू) ने जनवरी, 2022 सत्र के लिए सभी मास्टर्स और स्नातक कार्यक्रमों के ऑनलाइन  दोबारा  रजिस्टरेशन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर, 2021 तक बढ़ा दी है। जनवरी, 2022 सत्र के इग्नू शैक्षणिक कार्यक्रमों का विवरण इगनूएडमिशन.समर्थ.एजु.इन पर लॉगइन कर एडमिशन ले सकते है। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र चंडीगढ़ के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. ए. के. डिमरी ने  बताया कि जनवरी, 2022 सत्र के लिए ‘ऑनलाइन’ रजिस्टरेशन करने की अंतिम तिथि पहले 30 नवंबर, 2021  तय की गई थी। लेकिन अब इस तिथी को बढ़ा दिया गया है। स्टूडैंट इस  बढ़ी तिथी के तहत आवेदन कर सकते है। जो उमम्दीवार  पहलेसे रजिस्टरर्ड है उन्हें  खुद को दोबारा से रजिस्टर्ड करने की जरूरत नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rashmi Hans

Recommended News

Related News