चंडीगढ़ के चीफ आर्कीटैक्ट से पचास हजार 614 रुपए की ठगी

punjabkesari.in Thursday, Mar 10, 2022 - 01:28 AM (IST)

चंडीगढ़,(सुशील राज): पे.टी.एम. की के.वाई.सी. अपडेट करने के नाम पर ठगों ने चंडीगढ़ प्रशासन के चीफ आर्कीटैक्ट से पचास हजार 614 रुपए की ठगी कर ली। ठगों ने उनके क्रैडिट कार्ड से नकदी काट ली। नकदी निकालने का मैसेज आते ही चीफ आर्कीटैक्ट कपिल सेतिया ने मामले की शिकायत साइबर सैल को दी। साइबर सैल ने शिकायत मिलते ही ठगों के खिलाफ सैक्टर-26 पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी की एफ.आई.आर. करवाई। पुलिस मोबाइल नं-8235999532 से ठगों का सुराग लगाने में लगी हुई है

 


सैक्टर-7 निवासी चीफ आर्कीटैक्ट कपिल सेतिया ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि छह मार्च को मोबाइल नं-8235999532 से उनके मोबाइल पर के.वाई.सी. अपडेट को लेकर ङ्क्षलक आया था। ङ्क्षलक पर क्लिक करते हुए उन्होंने अपनी सारी जानकारी भर दी। इसके बाद उनके मोबाइल फोन पर ओ.टी.पी. नंबर आया लेकिन उन्होंने ओ.टी.पी. शेयर नहीं किया। कुछ ही देर में उनके आई.सी.आई.सी. बैंक के क्रैडिट कार्ड से पचास हजार 614 रुपए कट गए। उन्होंने तुरंत मामले की शिकायत पुलिस को दी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajay Chandigarh

Recommended News

Related News