किरण खेर ने सामुदायिक केंद्र का रखा नींव पत्थर

punjabkesari.in Friday, May 19, 2017 - 10:47 PM (IST)

चंडीगढ़, (राय) : शहर की सांसद किरण खेर ने गांव कजहेड़ी सैक्टर-52 में बनने वाले सामुदायिक केंद्र का नींव पत्थर रखा। इस मौके पर नगर निगम आयुक्त बी. पुरुषार्थ, डिप्टी मेयर अनिल दुबे व पार्षद चंद्रावती शुक्ला सहित नगर निगम के कई अधिकारी व कई पार्षद भी मौजूद थे। इस सामुदायिक केंद्र के निर्माण पर लगभग 2.35 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

इस केंद्र के निर्माण के लिए टैंडर अलॉट हो गया है तथा इसे 16 नवम्बर, 2018 तक पूरा करने की डैडलाइन दी गई है। सामुदायिक केंद्र 2.15 एकड़ जमीन पर बनाया जा रहा है। सामुदायिक केंद्र में लगभग 1.3 एकड़ जमीन खुली छोड़ी गई है, ताकि कोई समारोह आयोजित किया जा सके।

 यहां 88 कारों की पार्किंग की जगह भी बनाई गई है। सामयुदायिक केंद्र के ग्राऊंड फ्लोर पर 500 लोगों की क्षमता वाला बड़ा हॉल होगा। इसके अलावा यहां टॉयलेट्स, दुल्हन के लिए कमरा, डॉरमेटरी, केयरटेकर रूम, संपर्क सैंटर की जगह होगी। इसकी पहली मंजिल पर लाइब्रेरी बनेगी। साथ ही मीटिंग रूम व टॉयलेट्स भी बनेंगे। यहां दो छोटे हॉल भी बनेंगे तथा जहां इनडोर गेम्स की जगह होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News