जसलीन कौर ने जीते 2 गोल्ड, 2 सिल्वर

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2020 - 02:26 PM (IST)

चंडीगढ़ (लल्लन) : पोस्ट ग्रैजुएट गवर्नमैंट कॉलेज फॉर गल्र्स-42 में बी.पी.एड. की पढ़ाई करने वाली एथलीट जसलीन कौर ने केरल में इंडिया नैशनल एथलीट चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल जीत कर चंडीगढ़ की टीम को जीत दिलवाई। यह इंडिया नैशनल एथलीट चैम्पियनशिप चंडीगढ़ की टीम से अलग अलग कैटेगरी के 25 खिलाड़ी खेलने गए थे।  

 

केरल के कोझीकोड कालीकट में मैडिकल कॉलेज में ओलिम्पियन रहमान स्टेडियम में 10 से 13 जनवरी तक आयोजित चैम्पियनशिप में जसलीन ने 100 मीटर बाधा रेस में गोल्ड और 400 मीटर में सिल्वर मैडल जीते। इसके साथ जसलीन कौर ने टीम के साथ रिले दौड़ मिक्स में गोल्ड मैडल, वूमैन रिले दौड़ में सिल्वर मैडल जीते। 

 

मूल रूप से खरड़ की रहने वाली जसलीन कौर अच्छे प्रदर्शन की बदलौत कई बार गोल्ड मैडल जीत चुकी है।   स्टेट लेवल पर अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उसका चयन नैशनल गेम्स के लिए चंडीगढ़ की टीम से किया गया था। इस टीम में चयन होने के लिए जसलीन ने पिछले वर्ष दिसम्बर में सैक्टर-46 स्टेडियम में स्टेट एथलीट  चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल जीता था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News