ISBT मोहाली बनाने वाली कंपनी के MD, चेयरमैन और डायरैक्टर भगौड़े करार

punjabkesari.in Thursday, Sep 26, 2019 - 08:53 AM (IST)

मोहाली(कुलदीप) : शहर में बाबा बंदा सिंह बहादुर इंटर स्टेट बस टर्मीनल (मोहाली आई.एस.बी.टी.) बनाने वाली प्राइवेट कंपनी सी.एंड.सी. टावर्स लिमिटेड के चेयरमैन, मैनेजिंग डायरैक्टर तथा डायरैक्टर को मोहाली कोर्ट ने भगौड़ा घोषित कर दिया है। 

गत अकाली-भाजपा सरकार के कार्यकाल दौरान शुरू हुए उक्त मोहाली जंक्शन का निर्माण वर्ष 2009 में पूरा होना था। जिसमें शोरूम आदि लेने के लिए लोगों ने करोड़ों रुपए कंपनी के पास जमा करवाए थे। ग्माडा की ओर से निर्माण कंपनी को कई बार पैनल्टी लगाने के बावजूद कंपनी ने सही समय पर निर्माण कार्य खत्म नहीं किया।

चैक भी बाऊंस हो गए :
ठगी का शिकार हुए लोगों पर आधारित मोहाली जंक्शन क्लाइंट्स एसोसिएशन के प्रधान जसदीप सिंह ने बताया कि सी. एंड सी. टावर्स लिमिटेड कंपनी के प्रबंधकों ने न तो निर्माण पूरा किया और न ही उनके पैसे वापस किए। 

उन्हें जो पैसा वापस करने संबंधी चैक दिए थे, वह भी चैक बाऊंस हो गए थे। इतना ही नहीं कुछ समय बाद कंपनी ने अपना बैंक अकाऊंट ही बंद कर दिया गया। परेशान लोगों ने पुलिस के पास शिकायतें दर्ज करवाई तो पुलिस स्टेशन फेज-1 में कंपनी के प्रबंधकों के खिलाफ दो अलग-अलग केस दर्ज कर लिए थे। 

पुलिस स्टेशन फेज-1 में शिकायतकर्ता जसपाल सिंह निवासी फेज-6 मोहाली की शिकायत पर कंपनी के चेयरमैन गुरजीत सिंह, राजबीर सिंह, चरनवीर सिंह सेठी, सी.वी.एस. सहगल, अमृतपाल सिंह तथा संजय गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। केस की सुनवाई दौरान मोहाली कोर्ट ने कंपनी के चेयरमैन गुरजीत सिंह जौहर, मैनेजिंग डायरैक्टर चरनवीर सिंह सेठी निवासी गुडग़ांव तथा डायरैक्टर संजय गुप्ता तथा को भगौड़ा घोषित कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News